नई दिल्ली, Wife Murdered Husband For Salary राजस्थान के बालमेढ़ से एक चौकाने वाली घटना सामने आ रही है. जहां एक महिला ने अपने पति को कम सैलरी को लेकर मौत के घाट उतार डाला. जहां महिला ने पूछताछ में अपना गुनाह भी कबूल लिया है.
राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) में एक महिला ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के अनुसार महिला और उसके पति के बीच अक्सर ही पैसों को लेकर झगड़ा हुआ करता था. महिला का पति कम कमाया करता था. बीते मंगलवार देर रात भी दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. इस दौरान महिला ने अपने पति की उसी की बेल्ट से गाला घोंट कर हत्या कर दी. दोनों के चीखें सुन जब परिजन ऊपर कमरे में भागे तो उन्होंने देखा की घर की बहु अपने पति की लाश के पास खड़ी है.
पूरी घटना घटना बाड़मेर में जटियो का नया वास की है. जहां परिजनों ने बताया की ऊपर पहुंचने पर उन्होंने पाया की महिला शराब के नशे में धुत्त थी. इसी बीच दोनों पति-पत्नी ने आपस में झगड़ा किया. और ग़ुस्से में महिला ने पति का गला घोंट उसे मार डाला. मृतक की माँ ने अपनी बहु के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज़ करवाई है. पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है. जहां महिला ने भी पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है. फिलहाल पुलिस द्वारा हत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है.
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…