अयोध्या. 2019 लोक सभा चुनावों से पहले उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने मांग की है कि दिल्ली स्थित जामा मस्जिद को ध्वस्त किया जाए. उनका दावा है कि जामा मस्जिद एक हिंदू मंदिर के अवशेषों के ऊपर बनी है. साक्षी महाराज ने ये भी कह दिया कि यदि मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे भगवान की मूर्ति नहीं मिली तो उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया जाए.
साक्षी महाराज ने एक बयान देते हुए कहा, ‘मैं राजनीति में जब आया तो मेरा पहला बयान था मथुरा में. अयोध्या, मथुरा, काशी को छोड़ो. दिल्ली की जामा मस्जिद तोड़ो. अगर सीढ़ियों में मूर्तियां न मिलें तो मुझे फांसी पे लटका देना. आज भी मैं कायम हूं.’ भाजपा नेता साक्षी महाराज ने ये भी कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि सरकार 2019 के लोक सभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर एक कानून लाएगी.
बता दें कि राजनीति में कदम रखने के बाद साक्षी महाराज ने सबसे पहले एक बयान में दावा किया था कि मुगलों ने हिंदूओं की धार्मिक भावनाएं आहत की हैं और देशभर में हिंदू मंदिरों को तोड़कर 3000 मस्जिद बनाई हैं. उन्होंने कहा था, ‘मुगल काल में हिंदूओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया मंदिर तोड़े गए. मस्जिदें बनाई गई, 3000 से ज्यादा’. साथ ही साक्षी महाराज ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर अपनी बात पर बने हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बसपा प्रमुख मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से अपील की है कि इस मामले में अपने विचार रखें.