नई दिल्ली. आज दिल्ली हाई कोर्ट ने सिख दंगों में शामिल लोगों को दोषी करार देते हुए सजा सुना दी है. निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. कांग्रेस नेता सज्जन कुमार समेत कैप्टन भागमल, गिरधारी लाल और कांग्रेस के पूर्व वकील बलवान खोखर को उम्र कैद की सजा दी गई और विधायक महेंद्र यादव की सजा बढ़ाकर तीन साल से दस साल कर दी गई है. इसी के बाद इस मामले में दोषियों को सजा दिलवाने के लिए लड़ रहे सिख समुदाय के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी है.
सिख समुदाय के शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने इस फैसले को इंसाफ बताया है. शिरोमणि अकाली दल प्रमुख ने इस फैसले पर बयान देते हुए कहा, ‘सिखों को लक्षित करने और नरसंहार करने की कांग्रेस की साजिश का अंत दिल्ली हाई कोर्ट के 1984 सिख दंगे मामले में गांधी परिवार के दाहिने हाथ सज्जन कुमार को दोषी ठहराए जाने से हो गया है. यह एसआईटी बनाने की पीएम मोदी की पहल का सीधा परिणाम है, जिसने पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए 1984 मामलों को फिर से खोल दिया.
वहीं भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने सिख दंगों के आरोपी कमलनाथ के खिलाफ अनशन जारी कर दिया है. शिरोमणि अकाली दल के नेता मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘हम कोर्ट को हमें इंसाफ देने के लिए धन्यवाद करते हैं. हमारी लड़ाई तब तक चलेगी जब तक सज्जन कुमार और जगदिश टाइटलर को मौत की सजा नहीं होती और गांधी परिवार को कोर्ट में घसीट कर जेल में नहीं डाला जाता.’ मंजिंदर सिंह सिरसा ने एचएस फुलका के साथ फैसला आने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर जश्न मनाया.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सज्जन कुमार को दी गई सजा पर कहा, ‘दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत है. जो लोग इस नरसंहार के गवाह रहे उन्होंने देखा की ये सबसे भयावह नरसंहार था. कांग्रेस सरकार उस समय में इसे छिपाने में ही लगी रही. अब इसी की हार हो गई है. सज्जन कुमार 1984 में हुए सिख दंगों का प्रतीक ता. अब इसका सिख दंगों की तलवार कांग्रेस और गांधी परिवार की गर्दन पर लटकी है.’ साथ ही अरुण जेटली ने सिख दंगे के आरोपी कमलनाथ के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर कहा, ‘ये विडंबना है कि ये फैसला उस दिन आया की जब सिख समाज जिस दूसरे नेता को दोषी मानता है कांग्रेस उसे मुख्यमंत्री की शपथ दिला रही है.’
वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘अरुण जेटली जी आप से यह उम्मीद नहीं थी. कमल नाथ जी पर ना तो इस प्रकरण में कोई एफआईआर है ना चार्जशीट है ना किसी अदालत में कोई प्रकरण है. 91 से केंद्र में मंत्री रहे तब आपको कोई आपत्ति नहीं थी अब आप को क्या हो गया?’
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…
आयशा वो महिला थीं जिसे पैगंबर सबसे अधिक प्रेम करते थे। आयशा के पिता अबू…
ब्लैक कॉफी दुनियाभर में लोकप्रिय पेय है, जिसे वजन घटाने और ऊर्जा बढ़ाने के लिए…
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 50 वर्षीय…