लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने ऐसी बात कह दी है, जिसे सुनने के बाद हिंदू भड़क उठे हैं। उन्होंने सरकार से गुजारिश की है कि गांजा को वैध कर दिया जाए क्योंकि बहुत सारे साधु-संत गांजा पीते हैं। उनके इस बयान के बाद से सियासी गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है। कुंभ […]
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने ऐसी बात कह दी है, जिसे सुनने के बाद हिंदू भड़क उठे हैं। उन्होंने सरकार से गुजारिश की है कि गांजा को वैध कर दिया जाए क्योंकि बहुत सारे साधु-संत गांजा पीते हैं। उनके इस बयान के बाद से सियासी गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है।
अफजाल अंसारी ने अपने बयान में कहा कि बहुत सारे लोग गांजा पीते हैं। यहां तक की मठों के अंदर भी गांजा पीया जाता है। कुम्भ के दौरान सरकार एक मालगाड़ी गांजा भेज दे, सब समाप्त हो जायेगा। गांजा अवैध है लेकिन बहुत सारे लोग इसे खुलेआम पीते हैं। यहां लोग भांग-गांजा को भगवान का प्रसाद कहकर पीने में लगे हुए हैं तो फिर यह गैर क़ानूनी क्यों है?
अफजाल अंसारी यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि गांजा कानूनन अवैध है तो फिर इसे पीने की छूट देना सरकार की दोहरी नीति है। साधु-संत, महात्मा और समाज के बहुत लोग बड़े शौक से गांजा पीते है। इस वजह से मेरी सरकार से मांग है कि इसको वैध कर दिया जाए।
तैयार रहो मुस्लिमों! यूपी का यह मौलाना अतीक-अशरफ के हत्यारों से लेगा बदला, मोदी को भगाने की खाई कसम