Inkhabar logo
Google News
हरियाणा में सैनी का शपथ ग्रहण आज, ये 10 नेता बन सकते हैं मंत्री

हरियाणा में सैनी का शपथ ग्रहण आज, ये 10 नेता बन सकते हैं मंत्री

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। बुधवार को हुए विधायक दल की बैठक में अमित शाह की मौजूदगी में नायब सिंह सैनी को नेता चुना गया। वो आज दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि उनके साथ 10 कैबिनेट मंत्री भी शपथ ले सकते हैं।

जातीय समीकरण पर जोर

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट में सीएम समेत 14 विधायक शामिल किए जा सकते हैं। हालांकि आज होने वाले शपथ ग्रहण में 10 विधायक शपथ लेंगे, जिसमें दो जाट, दो दलित, एक ब्राह्मण, एक अहीर, एक बनिया, एक पंजाबी और एक खत्री समाज से आने वाले चेहरे को जगह मिल सकती है।

ये विधायक बन सकते हैं मंत्री

कार्यक्रम में PM मोदी रहेंगे मौजूद

17 अक्टूबर यानी आज पंचकूला में होने वाले शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर जैसे कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। साथ ही 18 राज्यों के मुख्यमंत्री, 8 राज्यों तथा एक केंद्र शासित प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Tags

Amit ShahharyanaHaryana Electionnarendra modinayab sainiSaini Cabinet
विज्ञापन