बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मुंबई में बीती रात बुधवार को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी यानि IIFA 2019 में सितारों का जमावड़ा देखने को मिला है. आइफा के ग्रीन कार्पेट पर सभी स्टार्स पोज देते नजर आए. इवेंट में सभी की निगाहें उस वक्त थम गईं जब सलमान खान आइफा के ग्रीन कार्पेट पर सई माजरेकर संग पोज देते दिखे हैं. दरअसल, सलमान खान जल्द ही सई मांजेरकर को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं. सई मांजरेकर सलमान खान की फिल्म दबंग 3 से डेब्यू करने दा रही हैं. बता दें कि सई मांजरेकर अभिनेता और निर्देशक महेश मांजरेकर की छोटी बेटी हैं.
सई मांजेरकर को एक्टिंग का तोहफा अपने परिवार से ही मिला है, सई बॉलीवुड अभिनेता और फिल्ममेकर महेश मांजरेकर की बेटी है. सई मांजेकर की मम्मी मेधा मांजरेकर भी एक अभिनेत्री ही हैं. सई मांजरेक तीन भाई बहन हैं. सई की बड़ी बहन अश्वामी मांजरेकर खुद एक एक्ट्रेस हैं और भाई सत्या मांजरेकर भी इसी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. अपनी फैमिली की तरह सई भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहती हैं.
फिल्म में सई मांजरेकर सलमान खान के संग अपोजिट लीड रोल में नजर आएंगी. हालांकि खबर यह है कि फिल्म में सलमान खान अपने जवानी के दिनों में सई से इश्क फरमाते दिखेंगे. दबंग 3 में सई के बाद एंट्री होगी सोनाक्षी सिन्हा की. हाल ही में सलमान खान ने सई मांजरेकर के लॉन्च को लेकर बड़ा खुलासा किया था. इसके बाद आइफा 2019 में सलमान खान ने प्रेस के सामने फिर सई मांजरेकर के बॉलीवुड डेब्यू की बात की है.
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…