लखनऊ/मेरठ: मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत हत्या मामले में गिरफ्तार हुई मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल सुर्ख़ियों में है। ऐश-अय्याशी की जिंदगी जी रहे साहिल-मुस्कान अब जेल की काली कोठरी में अपनी जिंदगी बीता रहे हैं। इधर मुस्कान का गंदा चेहरा परत-दर-परत खुलकर सामने आ रहा है। पुलिस की जांच में आया है कि साहिल सिद्धि के लिए तंत्र क्रियाएं करता था। शायद इसी वजह से सौरभ का सिर अपने कमरे पर लेकर आया।
नशे में धकेला
साहिल किसी हाल में मुस्कान को पाना चाहता था, इसलिए उसने उसे नशे की तरफ धकेल दिया। मुस्कान की बेटी पीहू ज्यादातर अपने नानी के साथ ही रहती थी तो वह बेफिक्र होकर साहिल के साथ घूमती रहती थी। साहिल की रातें मुस्कान के घर पर ही बीतने लगी। दोनों की प्रेम कहानी के बारे में मुस्कान के घर वाले नहीं जानते थे।
भूतिया कमरे में तंत्र-मन्त्र
साहिल का कमरा बिल्कुल भूतिया है। उसने शैतान की पेंटिंग बना रखी है। एक और तस्वीर दीवार पर है, जिसमें एक अकेली लड़की डरी सी बैठी है। साहिल-मुस्कान साथ में सिगरेट, बीयर, गांजा सब करते थे। BHU के मनौविज्ञान विभाग के प्रोफेसर का कहना है कि साहिल की पर्सनैलिटी एबनॉर्मल है। लग रहा है कि साहिल ने लड़की को भ्रमित किया है। इसके दो वजह हो सकते हैं पहला शरीर की चाह और दूसरा पैसों के लिए।
क्या है मामला
बता दें कि सौरभ राजपूत ने मुस्कान से लव मैरिज की थी। इस वजह से उसे घर से निकाल दिया गया था। पत्नी मुस्कान ने सौरभ के खाने में नींद की दवा मिला दी। जब वह बेहोश हो गया तो मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को फ़ोन कर घर में बुला लिया। बेडरूम में गांजा फूंका। इसके बाद मुस्कान ने 2 बड़े चाकू लेकर सौरभ को टुकड़ों में काट दिया। पति को मारने के बाद साहिल के साथ 12 दिन के लिए हनीमून मनाने चली गई।
सहारनपुर में मचा हड़कंप, बीजेपी नेता ने पत्नी और 3 बेटों को मार दी गोली, 2 की मौत 2 गंभीर