सहारनपुरः उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री अलर्ट मोड पर हैं तो वहीं अधिकारियों को भी विकास कार्यों को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसी की एक बानगी सहारनपुर में देखने को मिली, जहां जिलाधिकारी पी.के. पांडेय ने एक अधिकारी को काम में लापरवाही बरतने की वजह से गला काटने की धमकी दे डाली. इस घटना का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं, वीडियो प्रशासनिक अमले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
नीचे दिए गए वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि डीएम पी.के. पांडेय पास में खड़े व्यक्ति (नगर पंचायत अधिकारी) को डांटते हैं और कहते हैं, ‘कोई होशियार ही रहा होगा, जिसने यह सारी चीजें लिख दी हैं लेकिन तुम्हें फुर्सत नहीं है.’ जिसके बाद डीएम पांडेय पास में बैठे एक अन्य अधिकारी से पूछते हैं, ‘तुम क्षेत्र का इंस्पेक्शन नहीं करते हो, तुम्हें निरीक्षण करने का अधिकार है.’ पंचायत अधिकारी को जमकर लताड़ लगाते हुए डीएम पांडेय कहते हैं, ‘तुम नहीं करोगे तो हम गला काट देंगे तुम्हारा, समझ लो.’
बताया जा रहा है कि समीक्षा बैठक के दौरान नगर पंचायत के दस्तावेजों का सत्यापन वक्त पर नहीं करने से डीएम पंचायत अधिकारी से नाराज थे. डीएम पांडेय का इस बारे में कहना है कि बैठक में सामान्य बातचीत हो रही थी. उनके कहने का वह अर्थ नहीं था जो निकाला जा रहा है. दूसरी ओर पंचायत अधिकारी राजीव कुमार भी इसको सामान्य बता रहे हैं. बता दें कि डीएम द्वारा दी जा रही गला काटने की धमकी का मतलब यहां पर हकीकत में गला रेतने का काटने से नहीं है. ‘गला काट देंगे’ वाक्य एक मुहावरे के तौर पर प्रयोग किया जाता है. यहां पर डीएम पांडेय का पंचायत अधिकारी से यह कहने का अर्थ है कि अगर विकास कार्यों में लापरवाही बरती जाएगी तो उन्हें दंडित किया जाएगा.
खुद को बीजेपी विधायक बताकर वकील को धमका रहा था 12वीं का छात्र, गिरफ्तार
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…