Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • VIDEO: सहारनपुर के डीएम ने अधिकारी से कहा- काम नहीं करोगे तो हम तुम्हारा गला काट देंगे

VIDEO: सहारनपुर के डीएम ने अधिकारी से कहा- काम नहीं करोगे तो हम तुम्हारा गला काट देंगे

नगर पंचायत के दस्तावेजों का सत्यापन वक्त पर नहीं करने से नाराज सहारनपुर के डीएम पीके पांडेय पंचायत अधिकारी पर बिफर पड़े. डीएम ने अधिकारी को लताड़ लगाते हुए कहा, 'तुम नहीं करोगे तो हम गला काट देंगे तुम्हारा.' इस घटना का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि डीएम ने इसे बातचीत का सामान्य लहजा बताया. उन्होंने कहा कि उनके कहे का जो मतलब निकाला जा रहा है वह सरासर गलत है.

Advertisement
Saharanpur DM Video Viral
  • February 22, 2018 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री अलर्ट मोड पर हैं तो वहीं अधिकारियों को भी विकास कार्यों को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसी की एक बानगी सहारनपुर में देखने को मिली, जहां जिलाधिकारी पी.के. पांडेय ने एक अधिकारी को काम में लापरवाही बरतने की वजह से गला काटने की धमकी दे डाली. इस घटना का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं, वीडियो प्रशासनिक अमले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

नीचे दिए गए वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि डीएम पी.के. पांडेय पास में खड़े व्यक्ति (नगर पंचायत अधिकारी) को डांटते हैं और कहते हैं, ‘कोई होशियार ही रहा होगा, जिसने यह सारी चीजें लिख दी हैं लेकिन तुम्हें फुर्सत नहीं है.’ जिसके बाद डीएम पांडेय पास में बैठे एक अन्य अधिकारी से पूछते हैं, ‘तुम क्षेत्र का इंस्पेक्शन नहीं करते हो, तुम्हें निरीक्षण करने का अधिकार है.’ पंचायत अधिकारी को जमकर लताड़ लगाते हुए डीएम पांडेय कहते हैं, ‘तुम नहीं करोगे तो हम गला काट देंगे तुम्हारा, समझ लो.’

बताया जा रहा है कि समीक्षा बैठक के दौरान नगर पंचायत के दस्तावेजों का सत्यापन वक्त पर नहीं करने से डीएम पंचायत अधिकारी से नाराज थे. डीएम पांडेय का इस बारे में कहना है कि बैठक में सामान्य बातचीत हो रही थी. उनके कहने का वह अर्थ नहीं था जो निकाला जा रहा है. दूसरी ओर पंचायत अधिकारी राजीव कुमार भी इसको सामान्य बता रहे हैं. बता दें कि डीएम द्वारा दी जा रही गला काटने की धमकी का मतलब यहां पर हकीकत में गला रेतने का काटने से नहीं है. ‘गला काट देंगे’ वाक्य एक मुहावरे के तौर पर प्रयोग किया जाता है. यहां पर डीएम पांडेय का पंचायत अधिकारी से यह कहने का अर्थ है कि अगर विकास कार्यों में लापरवाही बरती जाएगी तो उन्हें दंडित किया जाएगा.

खुद को बीजेपी विधायक बताकर वकील को धमका रहा था 12वीं का छात्र, गिरफ्तार

Tags

Advertisement