Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली दंगों की आरोपी सफूरा जरगर नहीं ले सकेंगी जामिया में एंट्री, लगाया बैन

दिल्ली दंगों की आरोपी सफूरा जरगर नहीं ले सकेंगी जामिया में एंट्री, लगाया बैन

नई दिल्ली : जामिया विश्वविद्यालय ने अब दिल्ली दंगों की आरोपी सफूरा जरगर के कैंपस में दाखिल होने पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. बता दें, कुछ ही समय पहले विश्वविद्यालय ने उनका दाखिला भी कैंसिल कर दिया था. इसके विरोध में कई छात्रों ने जामिया के खिलाफ कैंपस में जमकर प्रदर्शन किया था. इसी बीच […]

Advertisement
  • September 17, 2022 3:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : जामिया विश्वविद्यालय ने अब दिल्ली दंगों की आरोपी सफूरा जरगर के कैंपस में दाखिल होने पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. बता दें, कुछ ही समय पहले विश्वविद्यालय ने उनका दाखिला भी कैंसिल कर दिया था. इसके विरोध में कई छात्रों ने जामिया के खिलाफ कैंपस में जमकर प्रदर्शन किया था. इसी बीच छात्रों द्वारा भड़काऊ नारे लगाए गए थे. छात्रों ने “आरएसएस की कब्र खुदेगी, जामिया की धरती पर और एबीवीपी की कब्र खुदेगी, जामिया की धरती पर जैसी नारे लगाए थे. अब सफूरा जरगर का प्रवेश बैन कर दिया गया है. इसके बाद जामिया में क्या बवाल होगा ये देखना बाकी है.

लग चुका है UAPA

हाल ही में जामिया विश्वविद्यालय ने दिल्ली दंगों के आरोपी सफूरा का एड्मिशन कैंसिल कर दिया था. बता दें, सफूरा पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दिल्ली दंगों के मामले में UAPA एक्ट लगाया था. दंगों की चार्जशीट में स्पेशल सेल ने सफूरा के कई चैट्स का भी खुलासा किया था. इस चैट्स को लेकर आरोप था कि वह CAA और NRC के दौरान दंगों को भड़काने की साजिश में शामिल थीं.

MPhil/PhD की स्‍कॉलर सफूरा

सफूरा जरगर का एडमिशन जामिया यूनिवर्सिटी ने कैंसिल कर दिया था. सफूरा पर दिल्ली दंगों को भड़काने और उनमें शामिल होने का इलज़ाम है. सफूरा ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी थी. डीन ऑफिस ने 26 अगस्‍त को आरोपी सफूरा को नोटिस जारी कर जानकारी दी थी कि उनका एडमिशन रद्द कर दिया गया है. बता दें, सफूरा जामिया से MPhil/PhD की स्‍कॉलर थीं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि जामिया के इतने धीमे एडमिशन ऑफिस ने बिजली से तेजी दिखाते हुए उनका एडमिशन कैंसिल कर दिया था. इसे उनका दिल टूटा है जज़्बा नहीं.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement