Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Sadhvi Raped in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के भोपाल में साध्वी को ड्रग्स देकर चेले ने किया रेप, दी जान से मारने की धमकी

Sadhvi Raped in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के भोपाल में साध्वी को ड्रग्स देकर चेले ने किया रेप, दी जान से मारने की धमकी

Sadhvi Raped in Madhya Pradesh: साध्वी आरोपी से एक धार्मिक कार्यक्रम में मिली थी, जिसके बाद उसका संपर्क बढ़ गया. साध्वी को दीदी कहने वाला आरोपी जयराम साध्वी को आश्रम से कथा के स्थानों पर लाने-ले जाने लगा.

Advertisement
Sadhvi rape, rape with sadhvi, madhya pradesh rape, Jaipal Singh, latest rape news, rape records of india, rape capital, india news, madhya pradesh news, bhopal news
  • October 27, 2018 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

भोपाल. मध्य प्रदेश के मिसरोड इलाके में एक 40 वर्षीय साध्वी (कथावाचक) के साथ रेप का मामला सामने आया है. साध्वी के एक चेले ने तीन महीने पहले उसे नशीला पदार्थ खिलाया और फिर उसके साथ बलात्कार किया. चेले ने उसे पिस्तौल दिखाकर धमकी दी थी कि अगर उसने इस बारे में पुलिस को खबर दी तो वह उसे जान से मार देगा. डरी और सहमी हुई पीड़िता मेरठ में अपने गुरु के पास पहुंची और वहीं रहने लगी. लेकिन गुरु की सलाह पर वह भोपाल वापस लौटी और गुरुवार को स्थानीय नेताओं के साथ मिसरोड पुलिस थाने पहुंची. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया और गिरफ्तार करने के लिए तलाश शुरू कर दी.

मिसरोड के एसएचओ संजीव चौकसे ने कहा कि पीड़िता मिसरोड के एक पॉश इलाके स्थित अपने आश्रम में दो भरोसेमंद लोगों के साथ रहती थी, जिसमें एक महिला थी. उसने बताया कि मंडीदीप के इंदिरा नगर का रहने वाले आरोपी जयपाल सिंह राजपूत को वह दो साल से जानती थी. आरोपी से पहले एक धार्मिक कार्यक्रम में मिली थी, जहां वह कथा सुनाया करती थी. संपर्क में आने के बाद आरोपी उसे आश्रम से कथा के स्थानों पर लाने-ले जाने लगा. वह अकसर उसके आश्रम भी आता था.

चौकसे के मुताबिक, पीड़िता ने कहा कि 22 जुलाई को जयपाल रात 9 बजे उसके आश्रम आया और चाय बनाने को कहा. साध्वी ने दो कप चाय बनाई और अंदर बिस्किट लेने चली गई. मौके का फायदा उठाकर जयपाल ने चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया. चाय पीने के बाद महिला बेहोश हो गई और जयपाल उसके साथ बलात्कार कर वहां से भाग गया. जब उसे होश आया तो उसे महसूस हुआ कि उसके साथ बलात्कार किया गया है और उसने जयराम को फोन किया. लेकिन उसने पीड़िता को जान से मारने और इलाके से आश्रम हटाने की धमकी दी.

चौकसे के मुताबिक, पीड़िता ने आरोप लगाया कि 3 अगस्त को जब जयराम को पता चला कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने वाली है तो वह आश्रम पहुंचा और पीड़िता पर पिस्तौल तानकर उसे जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद वह मेरठ अपने गुरु के आश्रम चली गई और वहीं रहने लगी.

Google Fired 48 Employees #MeToo: यौन शोषण के आरोपों में फंसे 13 वरिष्ठ मैनेजरों समेत 48 कर्मचारियों गूगल ने दिखाया बाहर का रास्ता

Muzaffarpur Shelter Home Sexual Harassment: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस पर सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट देखकर सुप्रीम कोर्ट ने नीतीश सरकार को फटकारा, पूछा- ब्रजेश ठाकुर को बाहर जेल में शिफ्ट क्यों नहीं किया

देखें वीडियो:

Tags

Advertisement