छठ के समय भगवा का साथ देनी वाली साध्वी प्रज्ञा की हालत हुई खराब, खुद कहीं जिंदा रही तो…

भोपाल: मुंबई की स्पेशल एनआईए कोर्ट ने मध्य प्रदेश के भोपाल से पूर्व बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है. इस बीच साध्वी प्रज्ञा ने एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस को घेरा है. उन्होंने लिखा कि कांग्रेस की यातना न केवल एटीएस की हिरासत तक बढ़ी बल्कि मेरे जीवन […]

Advertisement
छठ के समय भगवा का साथ देनी वाली साध्वी प्रज्ञा की हालत हुई खराब, खुद कहीं जिंदा रही तो…

Zohaib Naseem

  • November 7, 2024 1:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

भोपाल: मुंबई की स्पेशल एनआईए कोर्ट ने मध्य प्रदेश के भोपाल से पूर्व बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है. इस बीच साध्वी प्रज्ञा ने एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस को घेरा है. उन्होंने लिखा कि कांग्रेस की यातना न केवल एटीएस की हिरासत तक बढ़ी बल्कि मेरे जीवन भर के लिए नश्वर पीड़ा का कारण बन गई।

 

कोर्ट जरूर जाऊंगी

 

मस्तिष्क में सूजन, दृष्टि कम होना, सुनना कम होना, बोलने में असंतुलन, स्टेरॉयड और न्यूरो दवाओं के कारण पूरे शरीर में सूजन, अस्पताल में इलाज चल रहा है। अगर मैं जिंदा रही तो कोर्ट जरूर जाऊंगी। आपको बता दें कि 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले की कार्यवाही में भाग नहीं लेने पर मुंबई की एनआईए अदालत ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट के जज एके लाहोटी की तरफ से कहा गया कि मामले में आखिरी बहस हो चुकी है और प्रज्ञा सिंह ठाकुर का रहना जरूरी है. इसलिए साध्वी के खिलाफ 10 हजार रुपये का जमानती वारंट जारी किया गया है.

 

 

रद्द करना होगा

 

बता दें कि यह वारंट 13 नवंबर तक लौटाया जा सकता है. हालांकि इसके लिए प्रज्ञा सिंह ठाकुर को कोर्ट में पेश होना होगा और इसे रद्द करना होगा. वहीं इससे पहले इसी साल मार्च में भी एनआई कोर्ट की ओर से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. वह मेडिकल आधार पर पिछले कुछ महीनों से अदालत में पेश नहीं हुई हैं।

 

तबीयत ठीक नहीं है

 

वहीं पूर्व सांसद के वकील जेपी मिश्रा ने कोर्ट में दलील दी है कि साध्‍वी की तबीयत ठीक नहीं है. जिसके चलते कोर्ट में सुनवाई की इजाजत दी जाए. वहीं कोर्ट ने  साफ तौर पर कहा है कि मामले में आखिरी बहस चल रही है, इसलिए साध्वी की मौजूदगी जरूरी है. इसलिए वारंट जारी किया गया है.

 

ये भी पढ़ें: BJP ने ओवैसी को लताड़ा, कहा कि कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं होती, अब क्या करेंगे छोटे भाई?

Advertisement