Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Sadhna Singh on Mayawati: बीजेपी विधायक साधना सिंह का विवादित बयान- मायावती न तो पुरुष लगती हैं, न महिला, वीडियो वायरल

Sadhna Singh on Mayawati: बीजेपी विधायक साधना सिंह का विवादित बयान- मायावती न तो पुरुष लगती हैं, न महिला, वीडियो वायरल

Sadhna Singh on Mayawati: उत्तर प्रदेश के मुगलसराय से भाजपा विधायक साधना सिंह ने बबुरी में किसान कुंभ महाअभियान कार्यक्रम के तहत रैली में बसपा सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिप्पणी की. उन्होंने कहा, मायावती न तो पुरुष लगती हैं और न ही औरत. इस बयान के बाद बसपा ने उन पर निशाना साधा है.

Advertisement
Sadhna Singh on Mayawati, viral video, mayawati viral video, mayawati video, guest house case, मायावती पर अभद्र टिप्पणी, bjp, bjp vidhayak, वीडियो, वायरल वीडियो, india news, uttar pradesh news, india news
  • January 20, 2019 11:10 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक महिला बीजेपी विधायक ने बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर बवाल खड़ा कर दिया है. बबुरी में किसान कुंभ महाअभियान कार्यक्रम के तहत रैली का आयोजित किया गया था, जिसमें प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह भी मौजूद थे. विरोधियों पर निशाना साधते वक्त भाजपा विधायक साधना सिंह को याद ही नहीं रहा कि वह क्या कह रही हैं. उन्होंने बयान में कहा, मायावती न तो महिला लगती हैं न पुरुष. वह महिलाओं के नाम पर धब्बा हैं. साधना ने उन पर सत्ता के लिए आत्मसम्मान बेचने का आरोप भी लगाया. उनके इस बयान का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मंच पर मौजूद अन्य बीजेपी नेता उन्हें रुकने को कह रहे थे, लेकिन वह नहीं मानीं.

शनिवार को मुगलसराय से बीजेपी विधायक साधना सिंह ने बयान में कहा, ”उनका (मायावती) कोई आत्मसम्मान नहीं है. उनका पहले भी शोषण किया गया फिर भी…इतिहास में जब द्रौपदी के साथ बुरा बर्ताव किया गया तो उसने बदला लेने की शपथ ली. लेकिन इस महिला ने सब कुछ खो दिया, फिर भी उसने सत्ता के लिए अपना आत्मसम्मान बेच दिया. मैं मायावती जी की कड़ी निंदा करती हूं. वह महिलाओं के नाम पर धब्बा हैं. उन्होंने आराम और सत्ता के लिए अपमान तक झेला.” साधना सिंह के इस बयान पर बसपा नेता सतीशचंद्र मिश्रा ने कहा कि बीजेपी विधायक पागल हैं. बसपा सुप्रीमो के खिलाफ यह बयान बीजेपी का स्तर दिखाता है.

2 जून 1995 को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं ने मीराबाई मार्ग स्थित स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचकर मायावती को कमरे में बंद करके उन्हें जमकर पीटा और कपड़े तक फाड़ दिए. तब उन गुंडों से बीजेपी विधायक ब्रह्मदत्त द्विवेदी अकेले भिड़कर मायावती को बचाकर बाहर लाए थे. इसे भारतीय राजनीति में गेस्ट हाउस कांड के नाम से जाना जाता है.

देखें वीडियो:

BJP on Mamata Banerjee Rally: ममता बनर्जी की मेगा रैली पर बीजेपी का तंज, अखाड़े में फिर किस्मत आजमाना चाहते हैं थके-पिटे पहलवान

Mamata Banerjee United India Rally Highlights: ममता बनर्जी की यूनाइटेड इंडिया रैली में महागठबंधन ने नरेंद्र मोदी सरकार को दिखाई ताकत, शत्रुघ्न सिन्हा, तेजस्वी यादव भी गरजे

 

Tags

Advertisement