रक्षाबंधन पर परिवार में छाया दुख का माहौल, 4 साल की बच्ची को कार ने कुचला

 गाँधीनगर: गुजरात के मेहसाणा स्थित स्पर्श विला सोसायटी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक चार वर्षीय बच्ची की साइकिल चलाते दौरान कार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे देखने के बाद कोई भी सहम जाएगा।

जमीन पर गिर पड़ी बच्ची

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, बच्ची सोसायटी के अंदर अकेली साइकिल चला रही थी। जब वह मोड़ पर पहुंची, तभी एक तेज रफ्तार कार सामने आई। बच्ची घबरा गई और साइकिल के साथ जमीन पर गिर पड़ी। बावजूद इसके, कार चालक ने बच्ची को देखकर भी गाड़ी नहीं रोकी और सीधे बच्ची को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। इस हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक बच्ची की पहचान दिशा पटेल के रूप में हुई है, जिसकी उम्र मात्र चार साल थी।

4 साल की मासूम कार को देखते ही हाथ के इशारे से कार को रुकने का इशारा करते संतुलन खोकर गिर पड़ी। कार चालक तो रुका नहीं और बच्ची को कुचल दिया। कार से बाहर निकलने में काफी देर लगा दी क्या पहली बार कार चला रहा था? अफसोस बच्ची दुनिया में नहीं रही। मेहसाणा स्पर्श विला सोसायटी वीडियो pic.twitter.com/8irV4x82Nw

— Dr. Ram Kinkar Singh (@Ramkinkarsingh) August 19, 2024

गहरे सदमे में परिवार

दिशा पटेल का परिवार इस हादसे से गहरे सदमे में है। परिवार का कहना है कि अगर कार चालक समय पर ब्रेक लगा देता, तो दिशा की जान बचाई जा सकती थी। घटना के बाद पुलिस ने बच्ची के माता-पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार चालक की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

सजा देने की मांग

इस घटना के बाद सोसायटी में सुरक्षा की कमी और चालक की लापरवाही पर सवाल खड़े हो गए है। वहीं दिशा के परिजन न्याय की उम्मीद करते हुए कार चलाने वाले को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस की जांच जारी है और घटनास्थल पर सुरक्षा के उपायों को लेकर चर्चा की जा रही है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली से सामने आई खौफनाक घटना, तीसरी मंजिल से युवक पर गिरा AC

Tags

4 year old girl riding a bicyclecar accidentcar crushed 4 year old girlgujrat newsinkhabarmehsanaRakshabandhan 2024Sparsh Villa Society
विज्ञापन