चंडीगढ़। 22 वर्षीय कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या मामले में गिरफ्तार उसके फेसबुक फ्रेंड सचिन के परिवार वाले सहमे हुए हैं। उसका पूरा परिवार डर में जी रहा है। सचिन के पिता देवेंद्र ढिल्लू ने बेटे की करतूत पर कहा कि हम पहले ही उसे अपने परिवार से बेदखल कर चुके हैं, उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। देवेंद्र ने कहा कि सचिन की मां इस घटना से टूट गई हैं। वो किसी को अपना चेहरा नहीं दिखाना चाहती कि उन्होंने अपने कोख से कैसे कपूत को जन्म दिया है।

सचिन की पत्नी को थी बीमारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन की पत्नी को अपेंडिक्स थी। उसका दिल्ली में इलाज हो रहा था। वह अक्सर दिल्ली आया-जाया करती थी। वो अभी भी दिल्ली में ही है। इन सबके बीच सचिन का हिमानी से चक्कर चलने लगा। बता दें कि आरोपी सचिन हिमानी का फेसबुक फ्रेंड था। वह उससे मिलने उसके रूम पर आया करता था। इसी बीच दोनों में शारीरिक संबंध बने, फिर हिमानी ने एक दिन वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसके बाद से ब्लैकमेल करने लगी। इससे नाराज होकर सचिन ने उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद सचिन ने उठाया ये कदम

हिमानी नरवाल की हत्या करने के बाद भी सचिन नहीं रुका। उसने हदें पार कर दी। आरोपी ने हिमानी के बॉडी से उँगलियों में पहनी हुई अंगूठियों को निकाल लिया। उसके गहने को निजी फाइनेंस एजेंसी के पास गिरवी रख दिया। लैपटॉप और अन्य सामान को ठिकाने लगाया। इस घटना का वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें सचिन सूटकेस में बॉडी लेकर जा रहा है। पुलिस आज घटनास्थल पर जाकर सीन रीक्रिएट कर सकती है।

पुलिस निकालेगी सच्चाई

पूछताछ के दौरान सचिन ने ये भी कहा कि उसकी पत्नी को नहीं मालूम था कि उसका अफेयर हिमानी से चल रहा है। अब पुलिस इस एंगल से जांच में जुट गई है कि क्या सचिन ने इसलिए तो हिमानी की हत्या नहीं कर दी ताकि उसके परिवार को इस अफेयर के बारे में पता न चले। सचिन की उम्र 30 वर्ष है और उसके दो बच्चे भी हैं। सवाल ये भी उठ रहा कि क्या हिमानी को पता था कि सचिन शादीशुदा और दो बच्चों का बाप है? इस मर्डर मामले में अभी कई बड़े राज खुलने बाकी हैं।

 

जान लीजिए कौन सी है वो तारीख जब भारत में मुस्लिमों का होगा जनसंख्या विस्फोट, बस रह जाएंगे इतने हिंदू

हिमानी के हत्यारे सचिन के घरवाले मुंह छिपाकर रहने को मजबूर, मां बोली- बेटे ने मेरा कोख गंदा कर दिया