पिछले दिनों खबरें आ रही थीं कि राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच कुछ विवाद चल रहा है. राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने इन खबरों को सिरे से खारिज किया है.
नई दिल्ली. राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने वहां मुख्यमंत्री पद को लेकर विवाद की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि राजस्थान इकाई में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई विवाद नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य से पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत को पार्टी हाईकमान ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में महत्वपूर्ण पद दिया है. सचिन पायलट ने कहा कि ‘यह कोई मुद्दा नहीं है और इन बातों (पायलट और गहलोत के बीच मतभेद) के लिए हमारे विपक्षी जिम्मेदार हैं, जो ऐसी मनगढ़ंत कहानियां गढ़ रहे हैं.’
इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘हम एक टीम की तरह काम कर रहे हैं और मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी में इस तरह का कोई टकराव नहीं है. बता दें कि राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि राज्य में मुख्यमंत्री पद को लेकर सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच विवाद चल रहा है.
दरअसय गहलोत ने एक बयान में कहा था कि युवा नेताओं को कतार में खड़े होकर इंतजार करना सीखना चाहिए और उन्हें कतार तोडऩे की कोशिश नहीं करनी चाहिए. गहलोत ने महासचिव पद के लिए अपनी संभावित नियुक्ति को लेकर कहा था कि ‘इस बारे में मुझे अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि मुझे यहां पार्टी का नेतृत्व करने के लिए भेजा गया है’. उनके इस बयान के बाद से इस विवाद के कयास लगाए जा रहे थे. गौरतलब है कि शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गहलोत को संगठन और प्रशिक्षण का प्रभारी महासचिव के पद पर नियुक्त किया है.
भाजपा सांसद सावित्री फुले बोलीं- सांसद रहूं न रहूं पर आरक्षण से छेड़छाड़ स्वीकार नहीं
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक के घर में चोरी करते तीन गिरफ्तार