नई दिल्ली: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला हैं. उपचुनाव को लेकर सत्तारूढ़ दल बीजेपी के साथ-साथ विपक्षी दल कांग्रेस भी तैयारी कर रहा है. इंडिया अलायंस के तहत कांग्रेस आरएलपी और अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन में है. अब सचिन पायलट ने इसको लेकर का बड़ा बयान दिया है. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दावा किया है कि हमारा गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत था और आज भी मजबूत है.
जिस तरह हमने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का समर्थन किया है, उसी तरह कई राज्यों में लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं. हमारा राष्ट्रीय स्तर पर एक अच्छा गठबंधन है और चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले, इंडिया गठबंधन कभी कमजोर नहीं होगा
इतना ही नहीं, सचिन पायलट ने राजस्थान उपचुनाव की सभी सात सीटों पर जीत का भरोसा जताया और कहा हम राजस्थान में विपक्ष में हैं और सभी सात सीटों पर उपचुनाव लड़ रहे हैं. इन सातों सीटों पर कांग्रेस पहले से ही मजबूत थी और इस बार हम जीत कर आएंगे.
राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारी हो चुकी है.चुनाव आयोग के द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, 13 नवंबर को वोटिंग है और फिर 23 नवंबर को वोटों की गिनती के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. जिन सात सीटों पर उपचुनाव होने हैं वो हैं- दौसा, खींवसर, देवली-उनियारा, झुंझुनू, चौरासी, सलूम्बर और रामगढ़.
ये भी पढ़े:केरल सीएम के काफिले के सामने आया स्कूटर सवार, आपस में टकराईं कारें, वीडियो वायरल
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…