Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इंडिया गठबंधन को लेकर सचिन पायलट ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, कोई कितनी भी कोशिश कर ले…

इंडिया गठबंधन को लेकर सचिन पायलट ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, कोई कितनी भी कोशिश कर ले…

नई दिल्ली: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला हैं. उपचुनाव को लेकर सत्तारूढ़ दल बीजेपी के साथ-साथ विपक्षी दल कांग्रेस भी तैयारी कर रहा है. इंडिया अलायंस के तहत कांग्रेस आरएलपी और अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन में है. अब सचिन पायलट ने इसको लेकर का बड़ा बयान दिया है. राजस्थान के […]

Advertisement
Sachin Pilot
  • October 29, 2024 3:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला हैं. उपचुनाव को लेकर सत्तारूढ़ दल बीजेपी के साथ-साथ विपक्षी दल कांग्रेस भी तैयारी कर रहा है. इंडिया अलायंस के तहत कांग्रेस आरएलपी और अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन में है. अब सचिन पायलट ने इसको लेकर का बड़ा बयान दिया है. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दावा किया है कि हमारा गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत था और आज भी मजबूत है.

जिस तरह हमने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का समर्थन किया है, उसी तरह कई राज्यों में लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं. हमारा राष्ट्रीय स्तर पर एक अच्छा गठबंधन है और चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले, इंडिया गठबंधन कभी कमजोर नहीं होगा

राजस्थान की सातों सीटें जीतने का भरोसा


इतना ही नहीं, सचिन पायलट ने राजस्थान उपचुनाव की सभी सात सीटों पर जीत का भरोसा जताया और कहा हम राजस्थान में विपक्ष में हैं और सभी सात सीटों पर उपचुनाव लड़ रहे हैं. इन सातों सीटों पर कांग्रेस पहले से ही मजबूत थी और इस बार हम जीत कर आएंगे.

कब है उपचुनाव

राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारी हो चुकी है.चुनाव आयोग के द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, 13 नवंबर को वोटिंग है और फिर 23 नवंबर को वोटों की गिनती के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. जिन सात सीटों पर उपचुनाव होने हैं वो हैं- दौसा, खींवसर, देवली-उनियारा, झुंझुनू, चौरासी, सलूम्बर और रामगढ़.

ये भी पढ़े:केरल सीएम के काफिले के सामने आया स्कूटर सवार, आपस में टकराईं कारें, वीडियो वायरल

Advertisement