नई दिल्ली: गुरुग्राम के भोंडसी इलाके में स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के शौचालय में दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर का शव मिला था, जिसका गला कटा हुआ था। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी किशोर को अंतरिम जमानत दी है। गुरुवार को इसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि किशोर अब […]
नई दिल्ली: गुरुग्राम के भोंडसी इलाके में स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के शौचालय में दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर का शव मिला था, जिसका गला कटा हुआ था। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी किशोर को अंतरिम जमानत दी है। गुरुवार को इसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि किशोर अब बालिग हो गया है। आपको बता दें, पिछले पांच साल से आरोपी हिरासत में था। जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा- हमने कॉउंसलर्स को विस्तार से ध्यानपूर्वक सुना है। बता दें, आखिरकार गुरुग्राम के जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने यह आकलन कर लिया है कि उसे एक बालिग के रूप में पेश करने की आवश्यकता है। ऐसे में धारा-12 को शिथिल करने के बारे में सोचा नहीं जा सकता है।
कोर्ट का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो उसे नियमित जमानत दी जाएगी। हम जमानत याचिका के गुण-दोष के बारे में विचार नहीं कर रहे हैं क्योंकि अभी क्या याचिकाकर्ता धारा-12 के तहत अपनी जमानत याचिका का हकदार है भी या नहीं इस पर विचार किया जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि अधिनियम बर्बर है लेकिन इसका मतलब क्या यह है कि 16 साल के लड़के को जेल के अंदर रखना उचित है। जबकि इसका ट्रायल भी शुरू नहीं हुआ है। आपको बता दें, याचिकाकर्ता को सेवा कुटीर किंग्सवे कैंप करेक्शन होम में नजरबंद किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहना है कि आरोपी की आजादी में कटौती की गई है। आरोपी करीब पांच साल से नजरबंद है। अब संतुलन बनाने की आवश्यकता है। हम इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि आरोपी 16 साल का था। अब उसकी उम्र 21 साल की हो गई है। अभी भी उसे सुधार गृह में रखा गया है। मुकदमे तक उसे लगातार नजरबंद पर रखने से आरोपी पर असर पड़ सकता है।
आपको बता दें, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक आरोपी को अंतरिम जमानत दे दी है। कोर्ट ने कहा है कि आरोपी प्रोबेशन अफसर या सत्र न्यायाधीश द्वारा नियुक्त किसी अधिकारी की देखरेख में रहेगा। वह इस मामले से जुड़े किसी भी गवाह से संपर्क करने की कोशिश नहीं कर सकता है।
गुरुग्राम के भोंडसी इलाके में स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर, 2017 को मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया था। आपको बता दें, रेयान इंटरनेशनल स्कूल के शौचालय में छात्र प्रद्युम्न ठाकुर का शव मिला था। छात्र दूसरी कक्षा में पड़ता था। शव स्कूल के शौचालय में मिला, जिसका गला कटा हुआ था। इस हत्याकांड में सबसे पहले शक स्कूल के कंडक्टर पर हुआ था। बाद में पता चला कि बच्चे को स्कूल के ही छात्र ने गला रेत कर बच्चे की हत्या कर दी थी। सीबीआई ने इस मामले में जांच शरू कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव