Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इतनी निर्मम ममता! कोलकाता रेप कांड के पीड़ित माता-पिता को तोड़ रही बंगाल सरकार

इतनी निर्मम ममता! कोलकाता रेप कांड के पीड़ित माता-पिता को तोड़ रही बंगाल सरकार

पश्चिम बंगाल: कोलकाता लेडी डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर केस में मृतक डॉक्टर के माता-पिता ने मिडिया में बयान दिया हैं। अपने बयान में उन्होंने कहा, “हमें न्याय की उम्मीद है, हम हमेशा उन लोगों के आभारी रहेंगे जो हमारे लिए न्याय मांग रहे हैं। अगर हम किसी भी तरह से उनकी मदद कर सकते हैं […]

Advertisement
इतनी निर्मम ममता! कोलकाता रेप कांड के पीड़ित माता-पिता को तोड़ रही बंगाल सरकार
  • August 29, 2024 7:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

पश्चिम बंगाल: कोलकाता लेडी डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर केस में मृतक डॉक्टर के माता-पिता ने मिडिया में बयान दिया हैं। अपने बयान में उन्होंने कहा, “हमें न्याय की उम्मीद है, हम हमेशा उन लोगों के आभारी रहेंगे जो हमारे लिए न्याय मांग रहे हैं। अगर हम किसी भी तरह से उनकी मदद कर सकते हैं तो हम जरूर करेंगे

पुलिस के कार्यवाही से असंतुष्ट

 

मृतक डॉक्टर के माता-पिता ने आगे कहा कि हम पुलिस के काम से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए हम हाईकोर्ट गए और कोर्ट ने केस को सीबीआई को दें दिया है. संदीप घोष हर दिन सीबीआई के पास जा रहा है। हमें शुरू से ही विभाग (आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल) पर शक था. शुरू से ही विभाग मामले को दबाने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने हमें बहुत देर से सूचित किया, हमने अपनी बेटी को उनके भरोसे छोड़ दिया.

ममता बनर्जी से परिवार दुःखी

परिवार ममता बनर्जी के बयान से दुःखी है। ममता बनर्जी ने कहा था कि परिवार को न्याय नहीं चाहिए। पूरा देश हमारी बेटी के लिए न्याय मांग रहा है और हमें न्याय नहीं चाहिए, ऐसा कैसे संभव है?…कोई कुछ भी कहे, हम अपना दर्द किसी को नहीं बता सकते”. यह कहते हुए परिवार की आँखे नम हो जाती हैं।

यह भी पढ़ें :-

मोहन भागवत को जान का खतरा! मोदी सरकार ने रातों-रात उठाया ये बड़ा कदम

Advertisement