गोवा पहुंचा अफवाह के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करने वाला रूसी विमान

नई दिल्ली : बीते दिनों बम की अफवाह के बाद जिस मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट को जामनगर में इमरजेंसी लैंड करवाया गया था आज उसने सुरक्षित लैंडिंग कर ली है. फ्लाइट ने जामनगर से पणजी हवाई अड्डे पर लैंडिंग की है. जहां मंगलवार दोपहर एक बार फिर पूरी सुरक्षा के साथ फ्लाइट को आगे के लिए […]

Advertisement
गोवा पहुंचा अफवाह के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करने वाला रूसी विमान

Riya Kumari

  • January 10, 2023 4:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बीते दिनों बम की अफवाह के बाद जिस मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट को जामनगर में इमरजेंसी लैंड करवाया गया था आज उसने सुरक्षित लैंडिंग कर ली है. फ्लाइट ने जामनगर से पणजी हवाई अड्डे पर लैंडिंग की है. जहां मंगलवार दोपहर एक बार फिर पूरी सुरक्षा के साथ फ्लाइट को आगे के लिए रवाना किया गया था. गौरतलब है कि बीते सोमवार (9 जनवरी) को इस फ्लाइट को लेकर ATC को एक मेल आया था. इस मेल में फ्लाइट में बम होने की खबर दी गई थी. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस फ्लाइट को बिना किसी देरी के जामनगर हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंड करवाया गया था.

 

अफवाह निकली बम की सूचना

राजकोट-जामनगर रेंज के आईजी अशोक कुमार यादव ने बताया कि मॉस्को से गोवा जा रही फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी। इसके बाद प्लेन की जामनगर में इंडियन एयरफोर्स के बेस पर आपात लैंडिंग कराई गई। सुरक्षा एजेंसियों ने प्लेन की जांच, इस दौरान विमान में किसी तरह का कोई बम नहीं मिला। एनएसजी ने भी करीब 6 घंटे तक प्लेन की जांच की। प्लेन में आपत्तिजनक सामान या बम नहीं मिला। एनएसजी की टीमों ने एयरपोर्ट पर यात्रियों के सामान की भी जांच की।

आज सुबह फिर से भरेगी उड़ान

AZUR एयरलाइन की ओर से बताया गया है कि उसके भारत की ओर उड़ान भरने वाले विमान में बम की सूचना मिली। इसके बाद एयरलाइन ने प्रक्रिया के तहत इस तरह की सूचनाओं पर प्रतिक्रिया देना शुरू किया। भारतीय एविएशन अथॉरिटी के फैसले के तहत प्लेन को गुजरात के जामनगर में उतारा गया। विमान में बैठे किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा। जब प्लेन की जांच की गई तो वहां कुछ नहीं मिला। अब यह फ्लाइट आज सुबह 10 बजे जामनगर से उड़ान भरेगी।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement