दिल्ली के अविनाश बघेल ने एक गाना गाकर यूट्यूब पर शेयर किया. फिर क्या था, रूस की रहने वाली डियाना ने उसे सुना और उन्होंने अविनाश के साथ ऑनलाइन बातचीत शुरु कर दी. दोनों ने प्यार हुआ और रूस पहुंचकर अविनाश ने डियाना से शादी कर ली.
नई दिल्ली. कहते हैं प्यार अंधा होता है और इन दिनों जब सोशल मीडिया का जमाना है तो ये बात काफी हद तक सच होती जा रही है. ऑनलाइन हुए प्यार के बाद दिल्ली के अविनाश बघेल ने रूस की एक लड़की से शादी कर ली. दरअसल दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहे 31 साल के अविनाश बघेल को म्यूजिक का काफी शौक था. अविनाश ने गीत ‘इश्क हुआ है मुझे’ कंपोज किया और उसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया. इस गाने को रूस की रहने वाली 23 साल की डियाना लिवा ने जब सुना और अनुवाद कर के उसे समझा तो उन्होंने अविनाश के साथ ऑनलाइन बातचीत शुरु कर दी. फिर क्या था दोनों का प्यार परवान चढ़ा और अविनाश रूस के नालचिन टाउनशिप जा पहुंचा. वहां डियाना के परिवार से मुलाकात की और बुधवार शाम तक उसके साथ सात फेरे भी ले लिए.
अविनाश के पिता रामलाल बघेल बालको में नौकरी करते हैं जबकि उनकी मां रमा बघेल एक हाउस वाइफ हैं. दूसरी ओर रूस की रहने वाली डियाना के पिता लुईसिया लीवा रिटायर्ड फौजी हैं वहीं मां यूरा लीवा गृहणी हैं.
अविनाश के अनुसार डियाना से उनकी पहली मुलाकात 2 साल पहले ऑनलाइन हुई थी जब उसने एक गाना गाकर यूट्यूब पर डाला था. इसके कुछ समय बाद डियाना के परिजन शादी की बात को लेकर उसे बुलाने लगे. लेकिन होटल में रुकने के लिए अविनाश के पास कोई कारण नहीं था इसलिए कुछ दिन के लिए ही वीजा मिला था. वहां पहुंचकर अविनाश को पूरे 2 हफ्ते लग गए. इस पर डियाना के परिवार ने उनके वीजा की वैलिडिटी बढ़वाई और वहीं रुकने के इंतजाम भी कर दिए. डियाना के हिंदी न समझ पाने के कारण हिंदु रीतिरिवाज के से की गई शादी में हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं का प्रयोग किया गया. फिलहाल शादी से दोनों ही पक्ष खुश हैं.
मंदिरा बेदी ने साड़ी पहन कर लगाए पुश अप, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेशः बार-बार दूध मांग रही एक साल की बच्ची का मां ने बेरहमी से रेता गला, गिरफ्तार