हैदराबादः तेलंगाना के कमरेड्डी जिले में एक रशियन साइकलिस्ट को किसानों ने चोर समझकर पीट दिया. हमले में बुरी तरह से जख्मी रशियन मूल के नागरिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि पीड़ित के सिर, जबड़े और कोहनी में गंभीर चोटें आई हैं, कुछ दिनों तक उसे अस्पताल में ही रखा जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रशियन साइकलिस्ट वर्ल्ड टूर पर निकला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मॉस्को के रहने वाले रशियन साइकलिस्ट का नाम वी. ओलेग (44) है. ओलेग ने पुलिस को बताया कि वह साइकिल से निजामाबाद से महाराष्ट्र के शिरडी जा रहे थे. भिखनूर के पास मौसम खराब होने की वजह से वह रुक गए. ओलेग ने रात में वहीं रुकने का फैसला किया और कृषि भूमि के पास ही में उसने टेंट लगा लिया. देर रात में जब बारिश रुकी तो किसान महेंद्र रेड्डी फसल को नुकसान का जायजा लेने के लिए अपने खेत पहुंचे.
महेंद्र अपने खेत में टेंट बिछा देख हैरान हो गए. उन्होंने कुछ ग्रामीणों को वहां बुला लिया और ओलेग को चोर समझकर पीट डाला. महेंद्र और उनके साथी किसान तेलुगू भाषा में बोल रहे थे, जिसकी वजह से ओलेग समझ नहीं पा रहे थे कि वह क्या कह रहे हैं. ओलेग ने बताया कि किसानों ने टॉर्च से उसके सिर, मुंह और हाथों पर हमला किया. ओलेग को ओस्मानिया जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने ओलेग का बयान दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
डेटा लीक के बाद एक्शन मोड में फेसबुक, अब राजनीतिक विज्ञापनों के लिए वेरिफिकेशन जरूरी
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…