Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मंदिर में मांस फेंके जाने की अफवाह के बाद पश्चिम बंगाल में फैला तनाव, आरपीएफ तैनात, लगाना पड़ा कर्फ्यू

मंदिर में मांस फेंके जाने की अफवाह के बाद पश्चिम बंगाल में फैला तनाव, आरपीएफ तैनात, लगाना पड़ा कर्फ्यू

हालात पर काबू पाने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (आरपीएफ) को तैनात किया गया है. साथ ही सीआरपीसी की धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया है.

Advertisement
  • March 3, 2018 11:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलकाता. होली के मौके पर पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के चलताबेरिया में शुक्रवार को मंदिर में मीट फेंके जाने की अफवाह से तनाव पैदा हो गया. भीड़ ने सड़क जाम कर दीं और नारे लगाए. हालांकि हिंसा की खबर नहीं है. हालात पर काबू पाने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (आरपीएफ) को तैनात किया गया है. इसके अलावा सीआरपीसी की धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया है. रिपोर्ट लिखे जाने तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अफसर ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में शांति लौट रही है. हमने इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है.

हालांकि पुलिस अफसर ने उन रिपोर्ट्स की पुष्टि नहीं की, जिसमें मंदिर में मांस फेंके जाने की बात कही गई थी. यह इलाका बदुरिया से 40 किलोमीटर दूर है, जहां पिछले साल सांप्रदायिक झड़प हुई थी. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई थी. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि एेसी की एक छिटपुट घटना इसी साल 14 जनवरी को भी हुई थी. नॉर्थ 24 परगना और बांग्लादेश की सीमा से सटे इलाकों को ”संवेदनशील” बताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही होली के मौके पर जिला पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दिए थे.

उन्होंने कहा कि उपद्रवी त्योहार के मौके पर माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश और राजस्थान से बांग्लादेश में पशु तस्करी रोकने के लिए फोर्स भी लगाई है. गौरतलब है कि एक नाबालिग द्वारा फेसबुक पर पोस्ट डाले जाने के बाद भारत-बांग्लादेश से सटे बदुरिया और बसिरहत इलाके में में सांप्रदायिक हिंसा फैल गई थी.

Tags

Advertisement