पंजाब मेल एक्सप्रेस में आग की अफवाह से मची भगदड़, 20 यात्री घायल

चंडीगढ़: हावड़ा से अमृतसर जाने वाली 13006 पंजाब मेल एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक अग्निशामक यंत्र के गिरने से निकले पाउडर से आग लगने की अफवाह फैल गई, जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। इस अफवाह से ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने दहशत के कारण कटरा और बिलपुर के बीच चेन खीचकर ट्रेन को रोक दिया।

आग लगने की अफवाह

यह घटना 11 अगस्त की सुबह 8:40 बजे है. इस दौरान बरेली जिले के बिलपुर के पास बहगुल नदी पर ट्रेन की तीसरी बोगी में आग लगने की अफवाह फैल गई। वहीं जिस वक़्त यह अफवाह फैली तब ट्रेन की आधी बोगी नदी के पुल पर और आधी बाहर थी। तभी यात्री गाड़ी रुकते ही आग की अफवाह सुनकर घबराकर ट्रेन नीचे कूदने लगे, जिससे भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में करीब 20 यात्री घायल हो गए, जिनमें से गंभीर रूप से घायल मां-बेटी समेत छह लोगों को शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

राजकीय मेडिकल कॉलेज

चालक और गार्ड ने बोगी की जांच की. वहीं जब सब कुछ ठीक पाया गया, तो घायल यात्रियों को महिला और गार्ड की बोगी में सवार कराकर ट्रेन को 20 मिनट के बाद रवाना किया गया । इसके बाद सुबह 10:10 बजे ट्रेन को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रोका गया। इसके बाद रेलवे अधिकारियों, आरपीएफ और जीआरपी के जवानों द्वारा घायलों को एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

मुरादाबाद रेल मंडल

मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि शरारती तत्वों की पहचान के लिए जांच की जा रही है। इस घटना में चंदौली के सैयद की 50 वर्षीय पत्नी अख्तरी, उनकी 26 वर्षीय बेटी अनवरी, अमेठी के 42 वर्षीय शिव सहाय, गाजीपुर के 32 वर्षीय चंद्रपाल, झारखंड के 50 वर्षीय रन्नी लाल, और उन्नाव के कुलदीप का नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: इंजन फेल होने के कारण एयरक्राफ्ट क्रैश, हुए दो टुकड़े, दो पायलट घायल

Tags

inkhabarMale ExpressPunjabShahjahanpur NewsTrain Accidentup newsअमृतसरइनखबरपंजाब मेल एक्सप्रेसबरेलीमुरादाबाद रेल मंडलशाहजहांपुर
विज्ञापन