Advertisement

Bengal: 4 घंटे लंबी चली रुजिरा बनर्जी से पूछताछ, 13 जून को ईडी के सामने पेश होंगे अभिषेक

कोलकाता। टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा सोमवार को अपने 2 बच्चों के साथ कोलकाता एयरपोर्ट से विदेश जा रही थी. लेकिन इनको रोक दिया गया और 8 जून को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया. रुजिरा आज यानी गुरुवार को दोपहर करीब 12.30 बजे ईडी दफ्तर पहुंची, जहां इनसे 4 […]

Advertisement
Bengal:  4 घंटे लंबी चली रुजिरा बनर्जी से पूछताछ, 13 जून को ईडी के सामने पेश होंगे अभिषेक
  • June 8, 2023 8:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता। टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा सोमवार को अपने 2 बच्चों के साथ कोलकाता एयरपोर्ट से विदेश जा रही थी. लेकिन इनको रोक दिया गया और 8 जून को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया. रुजिरा आज यानी गुरुवार को दोपहर करीब 12.30 बजे ईडी दफ्तर पहुंची, जहां इनसे 4 घंटे पूछताछ चली और फिर इनको छोड़ दिया गया.

13 जून को अभिषेक बनर्जी से होगी पूछताछ

बता दें कि बंगाल सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय ने समन किया है. इनको 13 जून को शिक्षक भर्ती घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. टीएमसी महासचिव से पहले अब उनकी पत्नी रुजिरा को ईडी ने तलब किया और करीब 4 घंटे तक पूछताछ किया.

पूछताछ के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतेजाम

रुजिरा बनर्जी गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे ईडी दफ्तर पहुंची और शाम 4.30 बजे वो इस दफ्तर से बाहर निकली. रुजिरा से दिल्ली से आई एक विशेष टीम ने पूछताछ की है. जब पूछताछ किया जा रहा था, उस समय सीजीओ कॉम्प्लेक्स दफ्तर के सामने कड़ी सुरक्षा की गई थी.

जानबूझकर परिवार को किया जा रहा परेशान- अभिषेक

गौरतलब है कि इस पूरे मामले को लेकर अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया है कि उनके परिवार को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. दरअसल राज्य में पंजायत चुनाव होने वाले हैं, जिसमें उनके प्रचार अभियान को रोकने के लिए ऐसी साजिश की जा रही है.

Advertisement