Inkhabar logo
Google News
Rudranil Ghosh: एक्टर रुद्रनील घोष टिकट न मिलने से नाराज़, बीजेपी के 60 से अधिक व्हॉट्सएप ग्रुप से हुए बाहर

Rudranil Ghosh: एक्टर रुद्रनील घोष टिकट न मिलने से नाराज़, बीजेपी के 60 से अधिक व्हॉट्सएप ग्रुप से हुए बाहर

नई दिल्ली : भवानीपुर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले एक्ट्रेस रुद्रनील घोष ने राजनीति छोड़ने के संकेत दिए हैं. बता दें कि बांग्ला फिल्म जगत यानी टालीवुड के एक्टर रुद्रनील घोष विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में मौजूद थे.

एक्टर रुद्रनील घोष वर्तमान में राजनीतिक कार्यकर्ता हैं. वो भारतीय जनता पार्टी (bjp) से जुड़े हुए हैं. साथ ही रुद्रनील ने पार्टी के लिए अन्य व्हाट्सएप ग्रुप भी छोड़ दिए. ख़बरों के मुताबिक टिकट हासिल करने में असफल रहने के बाद रुद्रनील ने 60 से अधिक बीजेपी व्हाट्सएप ग्रुपों से दूरी बना ली. हालांकि उनका कहना है कि वो निश्चित नहीं हैं कि एक उम्मीदवार के रूप में अर्हता प्राप्त करने के लिए किन योग्यताओं की आवश्यकता है.

60 से अधिक व्हॉट्सएप ग्रुप से हुए बाहर

बता दें कि उन्होंने मंगलवार को ये भी कहा है कि उनका पार्टी छोड़ने का कोई इरादा नहीं है. पश्चिम बंगाल के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की घोषणा के एक दिन बाद सोमवार को रुद्रनील घोष ने 60 से अधिक भाजपा व्हाट्सएप समूहों की घोषणा की. दरअसल वो अभी भी कुछ समूहों में बने हुए हैं. अधिकांश संगठनों द्वारा इस मुद्दे से दूरी बनाए रखने के कारण राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की बहसें तेज हो गई हैं.

Ilaiyaraaja: जानें इलैयाराजा की बायोपिक में एआर रहमान का किरदार कौन निभाएगा

Tags

actor turned bjp leader rudranil ghoshbjpEntertainmenindia news inkhabarRudranil ghoshrudranil ghosh leaves bjp whatsapp groups
विज्ञापन