नई दिल्ली. AIMIM MLA- एक नए विवाद में, AIMIM विधायकों ने बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ गाने से इनकार कर दिया, जिससे अन्य सांसदों ने आलोचना की। बिहार एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि उन्हें राष्ट्रगान गाने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन वंदे मातरम पर आपत्ति है।
बिहार विधानसभा के मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान एक नई परंपरा की शुरुआत हुई. शीतकालीन सत्र की शुरुआत में सभी विधायकों द्वारा राष्ट्रगान (जन गण मन) गाया गया और आज समापन दिवस के दौरान राष्ट्रीय गीत (वंदे मातरम) गाया गया। लेकिन इसको लेकर बिहार विधानसभा में बवाल हो गया. ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के विधायकों ने राष्ट्रगीत नहीं गाया।
अख्तरुल ईमान ने कहा कि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष इस परंपरा को जबरन थोप रहे हैं। उन्होंने कहा “बिना किसी कारण के राष्ट्रीय गीत गाना जरूरी नहीं है। संविधान में ऐसा कुछ नहीं कहा गया है। मुझे राष्ट्रीय गीत यानि वंदे मातरम गाने में दिक्कत है। यह हमारी आस्था से जुड़ा है। कुछ शाकाहारी हैं कुछ गैर- शाकाहारी। आप सभी पर एक ही छड़ी चलाएंगे। ऐसा नहीं होता है। संविधान पूरा हो गया है। संविधान में प्यार और भाईचारा है। संविधान में सभी धर्मों के सम्मान का आदेश दिया गया है। मैं वंदे मातरम नहीं गाता हूं और नहीं होगा”।
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…