Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल में सातवें चरण की वोटिंग से पहले शुक्रवार को बड़ी घटना की खबर सामने आई है। यहां दक्षिण चौबीस परगना के भांगड़ क्षेत्र में बम से हमला किए जाने की खबर है। जानकारी के अनुसार, भांगर में वोटिंग से पहले शनिवार सुबह भी हिंसा देखने को मिली थी। जादवपुर लोकसभा इलाके के अंदर आने वाले भांगड़ के सतुलिया क्षेत्र में हुई इस झड़प में आईएसएफ और टीएमसी के करीब 10 कार्यकर्ता घायल के घायल होने की खबर है। आईएसएफ और सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने इस हमले का इल्जाम टीएमसी पर लगाया है। इसके अलावा जानकारी मिली है कि मौके पर अभी कई जिंदा बम भी पड़े हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, इस बवाल की शुरुआत गुरुवार रात हुई, जब टीएमसी कार्यकर्ता कथित तौर पर चुनाव प्रचार करके अपने घर लौट रहे थे। तभी उन पर हमला हुआ, जिसमें कई टीएमसी कार्यकर्ता घायल हुए। जिन्हें कोलकाता के सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। इसके बाद अगले दिन शुक्रवार को टीएमसी कार्यकर्ता ने हमला किया। ये विवाद यहीं नहीं रुका। शनिवार को मतदान वाले दिन भी दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ।
जादवपुर की लोकसभा सीट कभी वामपंथियों का सबसे मजबूत गढ़ हुआ करती थी, लेकिन यहां धीरे-धीरे टीएमसी ने सेंध लगाई। अब यहां भाजपा भी अपना झंड़ा लहराने की फिराक में हैं। टीएमसी इस सीट पर पिछले तीन लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर रही है। इस बार भी वह जीत को बरकरार रखना चाहेगी, लेकिन उनकी राह आसान नहीं होने वाली है। टीएमसी ने यहां से अभिनेत्री और पार्टी की युवा इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष सायोनी घोष को टिकट दिया है, जबकि उनके सामने बीजेपी ने डॉ. अनिर्बान गांगुली को टिकट दिया है। बीजेपी 2019 लोकसभा चुनाव में यहां दूसरे पायदान पर थी।
यह भी पढ़े-
पूर्व मिस विजाग ने रंगरेलियां मना रहे धोखेबाज पति और उसकी प्रेमिका की कर दी कुटाई, Video वायरल
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…