लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को जमकर हंगामा मचा. समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने बजट सत्र से पहले असेंबली में जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. विधानसभा में राज्यपाल पर कागज के गोले फेंके गए और बाहर सांड के साथ प्रदर्शन हुआ.इस दौरान एसपी का एक विधायक बेहोश तक हो गया. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
22 फरवरी को योगी आदित्यनाथ सरकार का बजट सत्र प्रस्तावित है. लेकिन इससे पहले सपा नेताओं ने विधानसभा के बाहर जमकर बवाल काटा. उनके प्रदर्शन में सांड सबसे आगे खड़ा था और उनके हाथों में तख्तियां थीं. इन पर लिखा था- सांड और किसान दोनों परेशान. इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी हुई, उस पर कागज के गोले फेंकना शर्मनाक है. राज्यपाल के सामने बसपा-सपा विधायकों के इस रवैये की हम निंदा कर सकते हैं. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये लोग कैसा सिस्टम चाहते हैं.
दरअसल राज्यपाल राम नाइक बजट सत्र की कार्यवाही की शुरुआत करने के लिए अभिभाषण देने पहुंचे थे. तभी सपा-बसपा विधायक नारेबाजी करने लगे. उन्होंने विधानसभा में कागज के गोले भी उछाले. और राज्यपाल वापस जाओ के नारे भी लगाए. गोले राज्यपाल की ओर फेंके गए लेकिन उन्हें नहीं लगे. सुरक्षाकर्मियों ने फाइलों के कवर के सहारे उन्हें राम नाइक तक पहुंचने से रोका.
भारी हंगामे के बीच भी राज्यपाल अभिभाषण पढ़ते रहे और योगी सरकार की उपलब्धियों के बारे में सदन को बताया. विधायकों को प्रदर्शन के दौरान भाजपा सरकार को जुमला सरकार बताया. सपा नेता आजम खान ने कहा कि भारत में मुसलमानों के साथ बुरा बर्ताव हो रहा है. क्या यही शासन है? ममता बनर्जी के धरने पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को खुद इस मामले में दखल देना चाहिए. वे पूरे देश के पीएम हैं.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…