दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की कैग रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के एक बयान ने नए विवाद को जन्म दे दिया। सदन में चर्चा के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए ‘ठुल्ला’ शब्द का इस्तेमाल किया, जिससे विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध जताया।
सीएम के बयान के बाद विपक्षी विधायकों ने सदन में जोरदार हंगामा किया, जिसके बाद विधानसभा स्पीकर ने इस टिप्पणी को कार्यवाही से हटाने का आदेश दिया। इस पर आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, “मुझे याद है, जब अरविंद केजरीवाल जी ने यह शब्द इस्तेमाल किया था, तो काफी विवाद हुआ था। लेकिन अब किसी के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचेगी।”
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक किस्सा सुनाते हुए पुलिसकर्मियों को ‘ठुल्ला’ कहा। उन्होंने कहा, “एक गांव में एक दुकानदार के यहां चोरी हो गई। पुलिस आई और पूछताछ के दौरान बादाम खाती रही। चारों ओर दो ठुल्ले इधर, दो ठुल्ले उधर खड़े रहे और दुकानदार से चोरी हुए सामान की सूची बनाने के लिए कहा।”
यह भी पढ़ें:
PM बनने के 11 साल बाद संघ मुख्यालय पहुंचे मोदी, विपक्ष ने बताया RSS को खुश करने की कोशिश