लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की हिंदू धर्म पर विवादित बयानबाजी जारी है. इस बीच उन्होंने बीते दिनों दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान हिंदू धर्म को धोखा बता दिया, जिसे लेकर सपा के अंदर ही बवाल खड़ा हो गया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन पांडे ने कहा है कि स्वामी मौर्य पार्टी की छवि धूमिल कर रहे हैं. वो भारतीय जनता पार्टी (BJP) के द्वारा प्रायोजित हैं और डबल गेम खेल रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वामी की बेटी संघमित्रा मौर्य बीजेपी सांसद हैं और सनातन का झंडा उठाए हुए हैं.
मैनपुरी से सपा सांसद व अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने स्वामी प्रसाद के बयान को लेकर कहा कि ये उनकी मानसिकता को दर्शाता है. उनके बयान से उनके चरित्र के बारें में पता चलता है. जहां राम राज्य की और सनातन की बात हो रही है तो ऐसे में ये उनकी मानसिकता को दर्शाता है. वहीं राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने को लेकर डिंपल ने कहा कि अगर उन्हें आमंत्रण आएगा तो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने जरूर जायेंगे.
मालूम हो कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए कहा कि हिंदू धर्म एक धोखा है. वैसे भी देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने साल 1995 में अपने आदेश में कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं है, बल्कि ये जीवन जीने की एक शैली है. स्वामी मौर्य ने आगे कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने भी कहा है कि हिंदू कोई धर्म नहीं है, यह जीवन जीने का एक तरीका है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि हिंदू कोई धर्म नहीं है. जब वे लोग ऐसे बयान देते हैं लोगों की भावनाएं आहत नहीं होती है, लेकिन यही बयान हम देते हैं तो लोगों की भावनाएं आहत हो जाती हैं. इसके साथ ही स्वामी ने कहा कि जिसे हम लोग हिंदू धर्म कहते हैं वो कुछ लोगों के लिए धंधा है.
बांग्लादेश की लोअर कोर्ट के ये सभी 50 जज मध्य प्रदेश की राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी…
Vijay Hazare Trophy 2024-25: वैभव सूर्यवंशी विजय हजारे ट्रॉफी में अभी तक कुछ खास नहीं…
तेलंगाना के सूर्यापेट के रहने वाले क्रांति कुमार पनिकेरा ने अपनी जीभ से 1 मिनट…
कर्नाटक के तुमकुरु जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक पुलिस अधिकारी…
ब्रिटेन में इस वक्त ऐतिहासिक गैंग रेप का मामला काफी सुर्खियों में है। साल 1997…
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीएसएफ पर घुसपैठ का आरोप…