RSS-VHP Dharma Sabha: वीएचपी-आरएसएस की धर्म सभा में बोले सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी- बीजेपी पूरा करे राम मंदिर बनाने का वादा

RSS-VHP Dharma Sabha: दिल्ली के रामलीला मैदान में वीएचपी और आरएसएस ने धर्म सभा का आयोजन किया है, जिसमें सरसंघकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कानून लाकर होना चाहिए. एेसा नहीं होना चाहिए कि चुनावी माहौल भी खत्म हो जाए और माहौल भी.

Advertisement
RSS-VHP Dharma Sabha: वीएचपी-आरएसएस की धर्म सभा में बोले सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी- बीजेपी पूरा करे राम मंदिर बनाने का वादा

Aanchal Pandey

  • December 9, 2018 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को वीएचपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की धर्मसभा का आयोजन हुआ, जिसमें अयोध्या की विवादित भूमि पर राम मंदिर के निर्माण की मांग की गई. इस महारैली में 1.5 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. धर्म सभा में आरएसएस के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा कि बीजेपी राममंदिर बनाने का संकल्प पूरा करे और सुप्रीम कोर्ट को भी देश के लोगों की भावना को समझे. जोशी ने कहा कि कानून बनाना राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए. कहीं इस बार भी एेसा न हो कि चुनाव खत्म हो और माहौल भी. रामभक्तों के साथ यह सबसे बड़ा छलावा होगा.

संसद के शीतसत्र शुरू होने से कुछ दिन पहले ही वीएचपी ने यह रैली आयोजित की है.शीतसत्र दिसंबर के दूसरे हफ्ते से शुरू होने की उम्मीद है. रैली को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अडवाइजरी जारी कर बताया था कि मध्य दिल्ली के कुछ रोड बंद रहेंगे. इसके अलावा दिल्ली गेट और राजपथ जाने वाली सड़क और मैदान के आसपास 210 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक निगरानी के लिए पुलिस ने 4 स्पेशल कंट्रोल रूम भी बनाए हैं. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पैरामिलिट्री और दिल्ली पुलिस की 25-30 कंपनियों को तैनात किया गया है. ऊंची इमारतों पर स्नाइपर्स और पुरानी दिल्ली की बिल्डिंगों भी निगरानी रखी जा रही है.

रैली में वीएचपी के प्रवक्ता विजय शंकर ने कहा कि राम मंदिर 2019 के चुनावों से पहले बनना चाहिए. इसके निर्माण के लिए सरकार को कानून लाना चाहिए. रैली में मौजूद एक समर्थक ने कहा, पहले मंदिर, फिर सरकार. शंकर ने यह भी कहा कि अदालत के लिए राम मंदिर कोई मुद्दा ही नहीं है लेकिन हिंदू अब और इंतजार नहीं कर सकते.

BJP Dalit Certificate to Hanuman: कांग्रेस के पोस्टर में हनुमान समेत सभी देवताओं को दलित सर्टिफिकेट बांटती दिखी भाजपा

Communal Clashes in Hazaribagh: झारखंड के हजारीबाग में सांप्रदायिक हिंसा, शौर्य दिवस रैली के दौरान उपद्रवियों ने फेंके पत्थर, जलाए वाहन

Tags

Advertisement