एमपी कॉलेज में पढ़ाया जाएगा RSS की विचारधारा, प्रोफेसर को किताब खरीदने का दिया निर्देश

भोपाल: मध्य प्रदेश में सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए पाठ्यक्रम में बदलाव किया है। राज्य सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारकों द्वारा लिखी गई पुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल किया है। इस पाठ्यक्रम को इसी सत्र से उन्हें पढ़ाने के निर्देश भी दिया हैं। अब कांग्रेस पार्टी इस फैसले का विरोध कर रही […]

Advertisement
एमपी कॉलेज में पढ़ाया जाएगा RSS की विचारधारा, प्रोफेसर को किताब खरीदने का दिया निर्देश

Manisha Shukla

  • August 14, 2024 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश में सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए पाठ्यक्रम में बदलाव किया है। राज्य सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारकों द्वारा लिखी गई पुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल किया है। इस पाठ्यक्रम को इसी सत्र से उन्हें पढ़ाने के निर्देश भी दिया हैं। अब कांग्रेस पार्टी इस फैसले का विरोध कर रही है।

अब तक तीन बार संघ पर लग चुका है प्रतिबंध, जानिए कब-कब और क्यों? | the ban  on the RSS has been three times till now,know when and why? | Patrika News
मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। एमपी सरकार ने राज्य भर के कॉलेजों में आरएसएस नेताओं द्वारा लिखी गई किताबों को पाठ्यक्रम में शामिल करने का आदेश दिया है। साथ ही इस आदेश को अनिवार्य रूप से लागू करने के निर्देश दिया हैं। उच्च शिक्षा विभाग के इस आदेश ने राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है। अब इस फैसले पर मध्य प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो गए हैं।

88 किताबें का सेट खरीदने के आदेश

उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. धीरेंद्र शुक्ला ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को 88 किताबों का सेट खरीदने के निर्देश दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार इन किताबों में सुरेश सोनी, दीनानाथ बत्रा, डी अतुल कोठारी, देवेंद्र राव देशमुख और संदीप वासलेकर जैसे बड़े आरएसएस नेताओं के नाम शामिल हैं। इस फैसले पर विवाद की वजह यह है कि सभी लेखक आरएसएस की शैक्षणिक शाखा विद्या भारती से जुड़े हैं।

देशभक्ति और त्याग की भावना को प्रेरित करेंगी?

कांग्रेस पार्टी इस फैसले से नाखुश नजर आ रही है। चयनित लेखकों के बारे में बात करते हुए कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा कि उनकी रचनाएं अकादमिक योग्यता के बजाय एक खास विचारधारा पर आधारित हैं। मिश्रा ने सवाल किया हैं कि क्या ऐसे लेखकों की किताबें शिक्षण संस्थानों में देशभक्ति और त्याग की भावना को प्रेरित करेंगी? इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने वादा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो इस आदेश को रद्द कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :-

Delhi: आतिशी नहीं अब ये नेता 15 अगस्त को फहराएगा झंडा, एलजी का आदेश

 

Advertisement