नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भैयाजी जोशी को चौथे कार्यकाल के लिए संगठन का राष्ट्रीय महासचिव (सरकार्यवाह) चुन लिया है. भैयाजी जोशी साल 2009 से लगातार संघ के सरकार्यवाह चुने जा रहे हैं. सरकार्यवाह चुने जाने के बाद भैयाजी ने मीडिया से बात करते हुए राम मंदिर मुद्दे पर कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना तय है लेकिन उसके लिए कानूनी तरीके जो प्रक्रिया चल रही है वह सही है और उसका पालन करते हुए ही आगे बढ़ा जाएगा.
तीन साल के लिए एक बार फिर सरकार्यवाह घोषित किए जाने के बाद भैयाजी जोशी ने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा, ‘राम मंदिर बनना तय है, वहां दूसरा कुछ नहीं बन सकता लेकिन प्रक्रिया से जाना पड़ेगा. न्यायालय के निर्णय के बाद मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होगा. राम मंदिर पर आम सहमति बनाना आसान नहीं. जो प्रयास हो रहा है उसका हम स्वाागत करते हैं.’ बता दें कि इससे पहले संघ के बड़े कार्यकर्ता और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की बात कह चुके हैं. अदालत का फैसला आए बगैर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने तो यहां तक कह दिया था कि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले राम मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा. AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने स्वामी के इस बयान का कड़ा विरोध किया था.
गौरतलब है कि सरकार्यवाह आरएसएस प्रमुख यानी सरसंघचालक के बाद संगठन में सबसे अहम पद है. आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (संघ से जुड़े अहम फैसले लेने वाली सभा) हर तीन साल में आयोजित होती है. इसी सभा में राष्ट्रीय महासचिव का चुनाव होता है. सूत्रों की मानें तो इस बार संघ के कुछ नेता चाहते थे कि सहसरकार्यवाह दत्रात्रेय होसबोले को यह जिम्मेदारी सौंपी जाए लेकिन संघ प्रमुख मोहन भागवत और संघ के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी चाहते थे कि भैयाजी जोशी को एक और कार्यकाल दिया जाना चाहिए. जिसके बाद सर्वसम्मति से भैयाजी जोशी को एक बार फिर सरकार्यवाह चुना गया. इस दौरान भैयाजी जोशी ने भावुक भाषण देते हुए कहा कि वह दो बार से कह रहे हैं कि उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए युवाओं को आगे आने का मौका दिया जाए. हालांकि सर्वसम्मति के बाद ही एक बार फिर भैयाजी जोशी को चुना गया.
जानिए कौन हैं चौथी बार RSS सरकार्यवाह चुने गए सुरेश भैया जी जोशी?
बाहर की हवा जितनी प्रदूषित हो चुकी है, उतनी ही हमारे घर की हवा भी…
करहल में मतदान के बीच दलित लड़की की हत्या पर बवाल मचा हुआ है। इस…
दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में 32.18% मतदान दर्ज़ किया गया है जबकि झारखंड में…
यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कपड़े उतारकर सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली छात्रा अहौ दरयाई पर…
भारत ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा…
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…