अगरतलाः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने पूर्वोत्तर भारत के त्रिपुरा में एक बार फिर कहा कि भारत में रहने वाले सभी हिंदू हैं. इस दौरान भागवत ने भारत में रहने वाले सभी मुसलमानों को भी हिंदू बताया. भागवत ने आगे कहा कि भारत हिंदुओं की भूमि है और यहां सभी प्रताड़ित हिंदुओं को शरण मिली. सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि 1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे से हिंदू समाज कमजोर हुआ. बैठक को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने हिंदुत्व को भारत की पहचान बताया.
18 दिसंबर, 2017 के दिन जिस वक्त पूरा देश गुजरात और हिमाचल प्रदेश के नतीजों की तरफ टकटकी लगाए बैठा था, उसी दौरान पूर्वोत्तर त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में संघ प्रमुख मोहन भागवत हिंदुत्व की अलख जगा रहे थे. संघ के संगठन की समीक्षा के लिए मोहन भागवत 15 दिनों के पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर हैं. मोहन भागवत ने इस दौरान हिंदुत्व और हिंदूवाद का फर्क भी समझाया. उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले लोगों की भाषा और पूजा पद्धति कैसी भी हो लेकिन धर्मनिरपेक्ष भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं. हिंदुत्व का मतलब सभी समुदायों को संगठित करना है.
उन्होंने कहा, आरएसएस हिंदुत्व की बुनियाद पर मजबूत राष्ट्र निर्माण करना चाहती है. संघ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमें किसी से बैर नहीं, हम सभी का कल्याण चाहते हैं.’ भागवत ने आगे कहा कि हिंदू सत्य में विश्वास करते हैं लेकिन दुनिया शक्ति को नमस्कार करती है. संगठन में ही शक्ति है और संगठित होना हिंदुत्व की पहचान है. हिंदू संगठित हो और संघ की शाखा में राष्ट्र निर्माण में योगदान दें. पूर्वोत्तर भारत में हिंदुत्व की अलख जगाने वाले भागवत के दौरे को अब इत्तेफाक कहे या फिर प्लानिंग लेकिन दो महीने बाद पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में चुनाव होने हैं.
गुजरात और हिमाचल में बीजेपी जीत का जश्न मना रही है और अब लगता है कि पूर्वोत्तर के मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में संघ ने बीजेपी के लिए राजनीतिक जमीन तैयार करना शुरू कर दिया है. बताते चलें कि पूर्वोत्तर के इन तीनों राज्यों के साथ-साथ अगले साल कर्नाटक में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में फरवरी 2018 में विधानसभा चुनाव होना है और ऐसा माना जा रहा है कि अप्रैल 2018 में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होंगे. बताते चलें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी भारत में रहने वाले सभी मुस्लिमों को हिंदू मानते हैं. वह कई मौके पर सार्वजनिक मंच से ऐसा कह भी चुके हैं.
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का PM मोदी से सवाल, आप देश के प्रधानमंत्री हैं या हिंदुत्व के?
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…