Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तीन दिन के दौरे पर बिहार पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

तीन दिन के दौरे पर बिहार पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

पटना: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत दिन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. भागवत मुंबई से सीधे पटना पहुंचे. यहां से वे सड़क मार्ग से भागलपुर के लिए रवाना हो गए. आरएसएस प्रमुख के दौरे को देखते हुए भागलपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जानकारी […]

Advertisement
(RSS प्रमुख मोहन भागवत)
  • December 21, 2023 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत दिन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. भागवत मुंबई से सीधे पटना पहुंचे. यहां से वे सड़क मार्ग से भागलपुर के लिए रवाना हो गए. आरएसएस प्रमुख के दौरे को देखते हुए भागलपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक मोहन भागवत 5वीं बार भागलपुर पहुंच रहे हैं. यहां वे साधु-संतों के बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे.

भागलपुर से है गहरा संबंध

बता दें कि 21 मार्च 2009 को मोहन राव भागवत आरएसएस के सरसंघचालक बने थे. वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के छठवें सरसंघचालक हैं. भागवत सरसंघचालक बनने के बाद पांचवी बार भागलपुर के दौरे पर आ रहे हैं. मालूम हो कि भागवत का भागलपुर से काफी गहरा रिश्ता है. जब वे उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक थे, उस दौरान अक्सर उनका यहां आना होता था. इस क्षेत्र के ज्यादातर स्वयंसेवकों से भागवत अच्छी तरह से परिचित हैं.

2009 में पहली बार आए थे

मोहन भागवत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का सरसंघचालक बनने के बाद साल 2009 में पहली बार भागलपुर आए थे. इस दौरान उन्होंने गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर में संघ शिक्षा वर्ग के दौरान बौद्धिक दिया था. इसके बाद साल 2015 में इसी जगह पर उत्तर-पूर्व क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की 3 दिवसीय प्रशिक्षण हुआ था, इस दौरान भी आरएसएस प्रमुख यहां पर दो दिनों तक रुके थे. फिर 19-20 नवंबर को भागलपुर के आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में भागवत का दो दिवसीय कार्यक्रम हुआ था.

Advertisement