Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • RSMSSB LDC Answer Keys 2018: आरएसएमएसएसबी एलडीसी परीक्षा 2018 की आंसर-की जारी @ rsmssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB LDC Answer Keys 2018: आरएसएमएसएसबी एलडीसी परीक्षा 2018 की आंसर-की जारी @ rsmssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB LDC Answer Keys 2018: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB), जयपुर ने आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर राजस्थान एलडीसी / जूनियर सहायक पदों के लिए आयोजित परीक्षा की आंसर-की जारी की है. इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपनी उत्तर कुंजी को rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

Advertisement
RSMSSB LDC Answer Keys 2018: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB), जयपुर ने आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर राजस्थान एलडीसी / जूनियर सहायक पदों के लिए आयोजित परीक्षा की आंसर-की जारी की है. इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपनी उत्तर कुंजी को rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
  • November 14, 2018 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

जयपुर. RSMSSB LDC Answer Keys 2018: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालय स्तरीय सेवा चयन बोर्ड, आरएसएमएसएसबी जयपुर ने राजस्थान एलडीसी / जूनियर सहायक पदों के लिए आयोजित की गई परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की है. राजस्थान जूनिय असिस्टेंट पदों के लिए आयोजित परीक्षा की आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी की गई है.

आरएसएमएसएसबी जयपुर ने 12 से 19 अगस्त के बीच और 9 सितंबर से 16 सितंबर तक सुबह और दोपहर के सत्रों में एलडीसी परीक्षा आयोजित की थी. मास्टर प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. उम्मीदवार 14 नवंबर से 17 नवंबर तक इस आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

राजस्थान में इस परीक्षा के माध्यम से कुल 11,255 वैकेंसियों को भरा जाएगा. एलडीसी / जूनियर सहायक के लिए 10,917 पद, क्लर्क ग्रेड-2 (सरकारी सचिवालय) के लिए 329 पद और क्लर्क ग्रेड -2 (आरपीएससी) के लिए 9 पद हैं.

RSMSSB LDC Answer Keys 2018: आरएसएमएसएसबी एलडीसी उत्तर कुंजी 2018 कैसे डाउनलोड करें

1- इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2- होम पेज पर दाईं ओर ‘उत्तर कुंजी’ लिंक पर क्लिक करें.
3- एक पीडीएफ फ़ाइल खुल जाएगी.
4- उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखेगी.
5- इसे सेव कर लें और प्रिंटआउट लें

IGNOU December Date Sheet 2018: इग्नू ने जारी की दिसंबर सत्र की डेट शीट @ ignou.ac.in, देखें डिटेल्स

https://www.youtube.com/watch?v=94DdvwAdeqA

Tags

Advertisement