• होम
  • राज्य
  • यूपी समेत 4 राज्यों में पहुंचेगी RRTS सेवा, हापुड़ और खुर्जा भी होंगे शामिल

यूपी समेत 4 राज्यों में पहुंचेगी RRTS सेवा, हापुड़ और खुर्जा भी होंगे शामिल

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (एनसीआरपीबी) ने NCR-2032 के लिए परिवहन पर एक नया फंक्शनल प्लान तैयार किया है।

RRTS service will reach 4 states including UP Hapur and Khurja
inkhbar News
  • August 8, 2024 7:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

लखनऊ: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (एनसीआरपीबी) ने NCR-2032 के लिए परिवहन पर एक नया फंक्शनल प्लान तैयार किया है। इस योजना में हापुड़ और खुर्जा तक RRTS सेवा पहुंचाने की मंशा व्यक्त की गई है।

8 RRTS कॉरिडोर की पहचान

एनसीआर के महत्वपूर्ण शहरों को सेमी-हाई स्पीड रेल आधारित कम्यूटर ट्रांजिट सिस्टम से जोड़ने के लिए आठ क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर की पहचान की गई है

1. दिल्ली-गुरुग्राम-रेवाड़ी-अलवर

2. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ

3. दिल्ली-सोनीपत-पानीपत

4. दिल्ली-फरीदाबाद-बल्लभगढ़-पलवल

5. दिल्ली-बहादुरगढ़-रोहतक

6. दिल्ली-शाहदरा-बड़ौत

7. गाजियाबाद-खुर्जा

8. गाजियाबाद-हापुड़

प्राथमिकता वाले तीन कॉरिडोर

भारत के तत्कालीन योजना आयोग (अब नीति आयोग) द्वारा नियुक्त टास्क फोर्स ने कार्यान्वयन के लिए इन तीन RRTS कॉरिडोर को प्राथमिकता दी है

1. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ

2. दिल्ली-गुरुग्राम-अलवर

3. दिल्ली-पानीपत

इनमें से दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर को केंद्र सरकार द्वारा मार्च 2019 में मंजूरी दी गई है। NCR में हरियाणा के 14 जिले, यूपी के 8 जिले, राजस्थान के अलवर और भरतपुर, और पूरी दिल्ली शामिल हैं।

भूमिगत स्टेशनों में एनवायरमेंट कंट्रोल सिस्टम

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर के आठ एलिवेटेड स्टेशनों पर नमो भारत ट्रेनों का संचालन जारी है। संपूर्ण RRTS कॉरिडोर को 2025 तक संचालित करने का लक्ष्य है। इसके भूमिगत स्टेशनों में एनवायरमेंट कंट्रोल सिस्टम (ईसीएस) लगाया जा रहा है, जिससे यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव हो सकेगा। RRTS सेवा के विस्तार से हापुड़ और खुर्जा समेत कई शहरों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और लोगों के सफर को आसान और सुविधाजनक बनाया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें: Bihar: बिहार में चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जानें क्या होगा रूट और किराया