Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • RPSC senior teacher group II answer keys: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन सिनियर टीचर ग्रुप 2 आंसर की रिलीज @rpsc.rajasthan.gov.in

RPSC senior teacher group II answer keys: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन सिनियर टीचर ग्रुप 2 आंसर की रिलीज @rpsc.rajasthan.gov.in

RPSC senior teacher group II answer keys: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) सिनियर टीचर ग्रुप 2 आंसर की जारी कर दिया है. आरपीएससी सिनियर टीचर ग्रुप 2 एग्जाम में शामिल हुए अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं. इसके अलावा गलत आंसर से असंतुष्ट अभ्यर्थी 19 से 23 फरवरी तक ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं.

Advertisement
RPSC senior teacher group II answer keys
  • February 16, 2019 10:28 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. RPSC senior teacher group II answer keys: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) सिनियर टीचर ग्रुप 2 आंसर की जारी कर दिया है. इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं. आरपीएससी द्वारा सिनियर टीचर ग्रुप 2 एग्जाम का आयोजन 28 अक्टूबर और 2 नवंबर को पूरे प्रदेश में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में राज्य भर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे. आरपीएससी ने सिंधी,पंजाबी,इंग्लिश,मैथ्स, सोशल साइंस और जनरल नॉलेज विषय का आंसर की जारी किया है.

ऐसे करें सिनियन टीचर ग्रुप 2 आंसर की RPSC Sr Teacher Gr. II answer keys, steps to check

-आरपीएससी सिनियर टीचर ग्रुप 2 एग्जाम में शामिल हुए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
-ऑफिसियल वेबासइट पर जानें के बाद News and events लिंक पर क्लिक करें.
-News and events लिंक के बाद आंसर की लिंक पर क्लिक करें.
-आंसर की लिंक पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी.
-पीडीएफ फाइल को ओपन करके अपना आंसर चेक कर लें.

आरपीएससी द्वारा जारी आंसर की से जो अभ्यर्थी असंतुष्ट हैं वो 19 फरवरी से 21 फरवरी के बीच ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं. सिनियर टीचर ग्रुप 2 एग्जाम गलत प्रश्न पर ऑब्जेक्शन दर्ज करानें के लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपये प्रति प्रश्न के हिसाब से देने पड़ेंगे. अभ्यर्थियों के ऑब्जेक्शन संबंधित डॉक्यूमेंट लगानें के बाद ही दर्ज किए जाएंगे. इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइटपर जाकर संबंधित जानकारी पूरी डिटेल्स में प्राप्त कर सकते हैं.

RRB ALP Technician CBT 2 answer key: आरआरबी एएलपी टेक्निशियन सीबीटी 2 आंसर की आज हो सकता है जारी @rrbgroupdresults.co.in

UPSSSC ADMIT CARD 2019: यूपीएससी टेक्निकल असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड @ upsssc.gov.in

Tags

Advertisement