Rpn-singh नई दिल्ली . Rpn-singh आरपीएन सिंह कांग्रेस से इस्तीफा देकर आज बीजेपी में शामिल हो गए है. उन्होंने पार्टी का दामन उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में थामा। वहीँ कांग्रेस के बड़े मंत्री के बीजेपी में शामिल होने बाद […]
नई दिल्ली . Rpn-singh आरपीएन सिंह कांग्रेस से इस्तीफा देकर आज बीजेपी में शामिल हो गए है. उन्होंने पार्टी का दामन उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में थामा। वहीँ कांग्रेस के बड़े मंत्री के बीजेपी में शामिल होने बाद खबरे है कि पार्टी उन्हें समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कुशीनगर की पडरौना विधानसभा सीट से उतराने की तैयारी कर रही है.
Delhi | Former Union minister & Congress leader RPN Singh to joins Bharatiya Janata Party pic.twitter.com/MTMSPqIkAT
— ANI (@ANI) January 25, 2022
इस बीच कांग्रेस का दामन छोड़ने से पहले आरपीएन सिंह ने ट्वीटर पर लिखा कि ‘आज पूरा देश जब गणतंत्र दिवस मना रहा है, मैं अपने जीवन में एक नई शुरुआत करने जा रहा हूँ. जय हिंद.”
वहीँ आरपीएन सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के नेता अंबा प्रसाद ने उनपर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि आरपीएन सिंह पिछले एक साल से बीजेपी के साथ मिलकर झारखंड की कांग्रेस-जेएमएम सरकार को पद से हटाने की तैयारी कर थे, इस बात का अंदाजा पहले से ही पार्टी को हो गया था और उनके आज पार्टी से जाने पर सभी सच्चे कांग्रेसी खुश है.