आगरा में MG रोड पर तीन महीने के लिए रूट डायवर्ट, मेट्रो स्टेशन निर्माण के चलते यातायात में बदलाव

आगरा की मुख्य सड़क, एमजी रोड पर अगले तीन महीने के लिए यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है। मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्य

Advertisement
आगरा में MG रोड पर तीन महीने के लिए रूट डायवर्ट, मेट्रो स्टेशन निर्माण के चलते यातायात में बदलाव

Anjali Singh

  • August 4, 2024 7:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

Agra Traffic Diverted: आगरा की मुख्य सड़क, एमजी रोड पर अगले तीन महीने के लिए यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है। मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्य के कारण एमजी रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लग गई है। अब केवल हल्के वाहन जैसे कार और बाइक ही इस मार्ग पर चल सकेंगे।

मेट्रो निर्माण के चलते मार्ग परिवर्तन

बुधवार से सेंट जॉन्स चौराहा से राजा की मंडी चौराहा तक मेट्रो स्टेशन का निर्माण शुरू होगा। इस काम के कारण सड़क के दोनों ओर सिर्फ 5-5 मीटर जगह ही बचेगी, जिससे भारी वाहनों की आवाजाही संभव नहीं होगी। इसके अलावा, सिटी बस का संचालन भी बंद रहेगा और ई-रिक्शा तथा ऑटो को भी नए मार्ग से गुजरना होगा।

नए डिवाइडर का निर्माण होगा

मेट्रो कार्य के दौरान एमजी रोड के डिवाइडर को तोड़ा जाएगा और नया डिवाइडर बनाएंगे। इसके बाद ही हल्के वाहन इस सड़क पर चल सकेंगे।

यातायात में बदलाव के निर्देश

सेंट जॉन्स चौराहा से राजा मंडी तक केवल हल्के वाहन चल सकेंगे।

एसएन मेडिकल कॉलेज की ओर से भारी वाहन राजा मंडी की ओर नहीं जाएंगे।

सेंट जॉन्स से हरिपर्वत की ओर जाने वाले वाहन सुभाष पार्क से पचकुइया की ओर डायवर्ट होंगे।

हरिपर्वत से आगे जाने वाले वाहन देहली गेट से लोहा मंडी होते हुए पचकुइया की ओर जाएंगे।

यातायात प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम

एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बताया कि 7 अगस्त से एलिवेटेड मेट्रो का कार्य शुरू होगा। इसके चलते यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए 120 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी, जिसमें 16 यातायात उप निरीक्षक, 35 आरक्षी और 70 होमगार्ड शामिल हैं। साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे ताकि लोगों को असुविधा न हो।

 

ये भी पढ़ें: Chinese Companies: 400 चाइनीज कंपनियों पर खतरा, भारत सरकार की जल्द बैन की तैयारी

Advertisement