बैंकों को 3,695 करोड़ की चपत लगाने वाले विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि रोटोमैक ने 7 बैंकों से 2,919 करोड़ का लोन लिया था,जिसमें ब्याज शामिल नहीं था.

Advertisement
बैंकों को 3,695 करोड़ की चपत लगाने वाले विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

Aanchal Pandey

  • February 22, 2018 8:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. सीबीआई ने गुरुवार को रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी को कथित रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 3,695 करोड़ का चूना लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कोठारी ने बिजनेस के लिए लिया हुआ लोन नहीं चुकाया है. सीबीआई ने चार दिन की पूछताछ के बाद कोठारी को अरेस्ट किया. केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि रोटोमैक ने 7 बैंकों से 2,919 करोड़ का लोन लिया था,जिसमें ब्याज शामिल नहीं था.

एफआईआर के मुताबिक बैंक अॉफ इंडिया से 754.77 करोड़, बैंक अॉफ बड़ौदा से 456.63 करोड़, इंडियन ओवरसीज बैंक से 771.07 करोड़, यूनियन बैंक अॉफ इंडिया से 458.95 करोड़, इलाहाबाद बैंक से 330.68 करोड़, बैंक अॉफ महाराष्ट्र से 49.82 करोड़ और ओरियंटल बैंक अॉफ कॉमर्स से 97.47 करोड़ का लोन लिया गया.

प्रिवेंशन अॉफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोठारी और उनके परिवारीजनों के खिलाफ बैंक लोन फ्रॉड का मामला दर्ज किया था. मंगलवार को ईडी ने कोठारी, उनकी पत्नी साधना और बेटे के विदेश भागने के सभी रास्ते बंद कर दिए थे. केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया था. कुछ दिनों पहले मीडिया के एक धड़े ने कहा था कि कोठारी देश छोड़ चुके हैं. लेकिन विक्रम कोठारी ने इसका खंडन करते हुए कहा था कि वह कानपुर के निवासी हैं और शहर में ही रहूंगा. मैं विदेश जाता हूं, लेकिन सिर्फ बिजनेस के काम से.

Tags

Advertisement