Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Video : सरेआम लड़कियों की गुंडागर्दी… चार ने अकेली युवती को डंडों से पीटा

Video : सरेआम लड़कियों की गुंडागर्दी… चार ने अकेली युवती को डंडों से पीटा

देहरादून : हैरान कर देने वाला ये मामला उत्तराखंड के रुड़की का है. जहां एक वीडियो के वायरल होने के बाद सनसनी फ़ैल गई. इस वीडियो में चार लड़कियां बीच राह पर एक युवती को लाठी डंडों से पीटती नज़र आ रही हैं. जानकारी के अनुसार इन सभी लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में ले […]

Advertisement
  • December 26, 2022 9:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

देहरादून : हैरान कर देने वाला ये मामला उत्तराखंड के रुड़की का है. जहां एक वीडियो के वायरल होने के बाद सनसनी फ़ैल गई. इस वीडियो में चार लड़कियां बीच राह पर एक युवती को लाठी डंडों से पीटती नज़र आ रही हैं. जानकारी के अनुसार इन सभी लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. लेकिन इस मामले से जुड़ा यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला?

वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि कई लड़कियां एक साथ एक अकेली लड़की की पिटाई कर रही हैं. जानकारी के अनुसार रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में कुछ लड़कियों में आपसी कहासुनी हो गई थी. यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि लड़कियों ने हाथापाई शुरू कर दी. जहां होटल सेंटर प्वाइंट के सामने लड़कियों के इस झुंड ने एक लड़की पर लाठी-डंडों की बरसात कर दी. इस हमले के बाद लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई है. जहां लड़की को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल लड़की को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पुलिस ने किया चालान

जहां ये घटना हुई वहीं एक शख्स ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. मारपीट का यह वीडियो शेयर होने के साथ ही वायरल होने लगा. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई. वायरल वीडियो को देखते हुए पुलिस ने चार लड़कियों को हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लेने के बाद आरोपी लड़कियों पर पुलिस एक्ट में चालान किया गया है. साथ ही लड़कियों को ऐसा ना करने की हिदायत भी दी गई है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले भी लड़कियों का आपस में झगड़ा हो गया था. इसके बाद से ही लड़कियों में पीड़िता को लेकर खुन्नस थी जहां मौका पाते ही लड़कियों ने उसपर हमला कर दिया.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement