Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • रोहतास पुलिस लेगी तेंदुआ का बयान! एसपी का हैरान करने वाला मैसेज वायरल

रोहतास पुलिस लेगी तेंदुआ का बयान! एसपी का हैरान करने वाला मैसेज वायरल

पटना। रोहतास जिले में पिछले सोमवार से एक तेंदुआ घूम रहा है, लेकिन रोहतास पुलिस इसे मजाक में ले रही है। जब तेंदुए की मौजूदगी को लेकर रोहतास के एसपी से जानकारी मांगी गई तो एसपी ने अपने संदेश में लिखा कि ‘जब तेंदुआ पकड़ा जाएगा तो उसी से स्वीकारोक्ति बयान ले लिया जाएगा’ कि […]

Advertisement
रोहतास पुलिस लेगी तेंदुआ का बयान! एसपी का हैरान करने वाला मैसेज वायरल
  • February 3, 2024 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

पटना। रोहतास जिले में पिछले सोमवार से एक तेंदुआ घूम रहा है, लेकिन रोहतास पुलिस इसे मजाक में ले रही है। जब तेंदुए की मौजूदगी को लेकर रोहतास के एसपी से जानकारी मांगी गई तो एसपी ने अपने संदेश में लिखा कि ‘जब तेंदुआ पकड़ा जाएगा तो उसी से स्वीकारोक्ति बयान ले लिया जाएगा’ कि वो कहां छुपा हुआ है? भागे फिर रहे तेंदुए के पकड़े जाने के बाद तेंदुआ से उसका बयान देने के लिए अनुरोध किया जाएगा। रोहतास एसपी विनीत कुमार का ये हास्यपूर्ण वॉट्सएप मैसेज अब वायरल हो रहा है।

क्या है मामला?

बता दें कि मंगलवार की शाम रोहतास जिले के डेहरी स्थित लाला कॉलोनी में एक घर में तेंदुआ घुस गया था। वन विभाग तथा स्थानीय पुलिस के मौजूदगी में तेंदुआ 6 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन में भी पकड़ में नहीं आया और भाग निकला। मंगलवार की रात के बाद तेंदुआ की मौजूदगी के अलग-अलग लोकेशन बताए जाने लगे। डालमियानगर के शुगर फैक्ट्री के बाहर रोहतास एसपी ने एक संदेश जारी किया, जिसमें एक तेंदुए की तस्वीर भी लगाई गई। जिसके माध्यम से बताया गया कि ग्रामीणों ने सूचना दी है कि तेंदुआ अकोढीगोला क्षेत्र में खेत खलिहान में घूमता पाया गया। ये तस्वीर छत से किसी ने खींची है। जिस तस्वीर को एसपी ने मीडिया कर्मियों को भी उपलब्ध कराया।

एसपी का मैसेज

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब इस संबंध में पुष्टि के लिए कुछ मीडियाकर्मी रोहतास के एसपी से सवाल करने लगे तो एसपी ने ये विनोदपूर्ण मैसेज मीडियाकर्मियों को भेजा। जिसमें कहा गया कि हमसे ज्यादा पुष्टि वो तेंदुआ करेगा, जो भाग रहा है। मैसेज में कहा गया कि जब तेंदुआ पकड़ा जाएगा, तो तेंदुआ के स्वीकारोक्ति बयान के लिए उससे अनुरोध किया जाएगा। हालांकि इस मैसेज की इनखबर पुष्टि नहीं करता है।

Advertisement