रोहिणी : दिल्ली के रोहिणी में लगी आग पर अब काबू पा लिया गया है. जानकारी के अनुसार इमारत में लगी आग से फंसे कुल 7 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं आगजनी की घटना में एक व्यक्ति की मौत की खबर भी सामने आ रही है. बता दें, गुरुवार को यह आग रोहिणी के बुध बाजार इलाके में लग गई थी. जहां आग की सूचना पाते ही दिल्ली दमकल की कुल 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी. यह इमारत मांगेराम पार्क क्षेत्र में स्थित है. जिसके ग्राउंड फ्लोर पर आग लगने की घटना सामने आई थी.
जानकारी के अनुसार दिल्ली के दमकल विभाग को रोहिणी सेक्टर 23 के मांगे राम पार्क में चार मंजिला इमारत में आग लगने की खबर मिली थी. यह सूचना गुरुवार शाम करीब पांच बजे मिली। सूचना पाते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. दमकल कर्मियों को पता चला की इमारत में कुछ लोग भी अंदर फंसे हुए हैं तो राहत बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया. जहां कुछ घंटों चले राहत बचाव कार्य के बाद अंदर फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया. वहीं इस बीच एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो गई. जहां मृतक की पहचान अजय के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार अजय की मौत दम घुटने के कारण हुई है. अजय मांगे राम पार्क इलाके में ही अपने परिवार के साथ रहते हैं.
मृतक इस इमारत में स्थित शोरूम में करीब ढाई साल से वह इस काम करता था. बता दें, इमारत में भूतल, पहली व दूसरी मंजिल पर जूते, कॉस्मेटिक, मोबाइल एसेसरीज आदि के शोरूम व गोदाम है जहां इस इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर आग लग गई. इस इमारत में सालों से सामानों की पैकिंग की होती थी और ज्यादातर सामानाें की बिक्री आनलाइन की जाती थी. पुलिस के अनुसार आग भूतल से शुरू होकर ऊपर की मंजिलों तक बढ़ती गई और यह हादसा हुआ. हादसे के क्रम में कई लोग खुद को बाहर निकलने में तो कामयाब रहे लेकिन कुछ वहीं फंस गए. इसी कड़ी में अजय की दम घुटने से मौत हो गई.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…