पटना: सारण से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब वह पाकरे बूथ के अंदर थीं तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लाठी और कुर्सी से उन पर हमला करने की कोशिश की. इस दौरान मारने के लिए पत्थर भी उठा लिए थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता […]
पटना: सारण से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब वह पाकरे बूथ के अंदर थीं तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लाठी और कुर्सी से उन पर हमला करने की कोशिश की. इस दौरान मारने के लिए पत्थर भी उठा लिए थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता बूथ कैप्चरिंग करने की कोशिश कर रहे थे. इसका विरोध करने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला किया. हमले से गार्ड्स ने बचाया.
आपको बता दें कि बिहार के सारण में राजद समर्थकों और बीजेपी समर्थकों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चला है. लोगों ने राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य पर बूथ कैपचरिंग का आरोप लगाया है. साथ ही ये भी कहा कि राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य भिखारी ठाकुर चौक स्थिति बूथ संख्या 118/19 पर बार बार आ रही थीं, जिसके बाद राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के समर्थक और बीजेपी समर्थकों में जमकर पथराव शुरू हो गया.
वहीं इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य को किसी ने सूचना दी कि भिखारी ठाकुर चौक पर गोली चली है, जबकि ऐसी कोई घटना यहां नहीं हुई थी. इसके बाद बीजेपी समर्थकों ने रोहिणी आचार्य पर आरोप लगाया है कि राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य बूथ कैप्चरिंग करने बार बार आ रही हैं, जिसके बाद विवाद बढ़ने लगा और लालू यादव के समर्थन में राजद कार्यकर्ताओं ने नारे लगाने शुरू कर दिए. इसके बाद बीजेपी समर्थकों ने राजीव प्रताप रूडी के नारे लगाने शुरू कर दिए और विवाद बढ़ता गया. इस दौरान दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलने शुरू हो गए.
आजादी के बाद कांग्रेस खत्म कर दी जाती तो आज देश 5 दशक आगे होता… मुंबई में बोले पीएम मोदी