Rohini Acharya: सारण से रोहिणी आचार्य के नामांकन में लालू यादव सहित जुटेंगे कई दिग्गज

पटना: इस बार सारण लोकसभा सीट काफी चर्चा में है. इस सीट से एक तरफ राजद के टिकट से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनावी मैदान में उतरे हैं तो दूसरी तरफ भाजपा के टिकट से राजीव प्रताप रूडी चुनाव लड़ रहे हैं. यहां कांटे की टक्टर है. वहीं रोहिणी आचार्य सोमवार यानी 29 […]

Advertisement
Rohini Acharya: सारण से रोहिणी आचार्य के नामांकन में लालू यादव सहित जुटेंगे कई दिग्गज

Deonandan Mandal

  • April 28, 2024 9:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

पटना: इस बार सारण लोकसभा सीट काफी चर्चा में है. इस सीट से एक तरफ राजद के टिकट से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनावी मैदान में उतरे हैं तो दूसरी तरफ भाजपा के टिकट से राजीव प्रताप रूडी चुनाव लड़ रहे हैं. यहां कांटे की टक्टर है. वहीं रोहिणी आचार्य सोमवार यानी 29 अप्रैल की सुबह 10 बजे नामांकन करेंगी. नामांकन के बाद छपरा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी. इस मौके पर राजद प्रमुख लालू यादव समेत कई दिग्गज जुटेंगे.

सारण में कैंप कर रहे हैं लालू

सारण में मौजूद राजद एमएलसी सुनील सिंह ने रोहिणी आचार्य नामांकन को लेकर कहा कि उनके नामांकन के दौरान आप देखिएगा कि कल किस तरह से उनके प्रति लोगों का प्रेम देखने को मिलेगा. सभी उसी की तैयारी में जुटे हुए हैं. किसी को परेशानी न हो, इसके लिए व्यवस्था की जा रही है. शनिवार से ही यहां राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव हैं. लालू जी हम लोगों के अभिभावक हैं. सबसे पहले उनका आशीर्वाद जरूरी है.

सुनील सिंह ने आगे कहा कि सोमवार को रोहिणी जी नामांकन कर रही हैं तो निश्चित रूप से पिता का ही पहला आर्शीवाद लेकर वो नामांकन करने जाएंगी और तेजस्वी यादव जी का कल कार्यक्रम हैं.

यह भी पढ़े-

PM Modi Speech: कांग्रेस ने लोकतंत्र को बर्बाद किया, पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला

Advertisement