Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Robot: AI चैटबॉट से बात करते-करते हो गया प्यार, जानें कैसे हुआ इश्क

Robot: AI चैटबॉट से बात करते-करते हो गया प्यार, जानें कैसे हुआ इश्क

नई दिल्ली: अमेरिका की एक महिला AI चैटबॉट से बेहद मोहब्बत करती है और उसने उनके साथ शादी भी कर ली है. उसके साथ बात-चीत करने में वो बहुत खुश है. डिजिटल के जमाने में जहां किसी से बात-चीत करने के लिए लोगों के पास एक मिनट का समय नहीं मिलता हैं वहीं दूसरी तरफ […]

Advertisement
Rosanna Ramos
  • June 6, 2023 8:35 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अमेरिका की एक महिला AI चैटबॉट से बेहद मोहब्बत करती है और उसने उनके साथ शादी भी कर ली है. उसके साथ बात-चीत करने में वो बहुत खुश है. डिजिटल के जमाने में जहां किसी से बात-चीत करने के लिए लोगों के पास एक मिनट का समय नहीं मिलता हैं वहीं दूसरी तरफ AI चैटबॉट को अपना जिंदगी बना रहे हैं. महिला का कहना है कि इतना प्यार किसी से नहीं हुआ जितना प्यार उनको चैटबोट हुआ है।

इंटरनेट की दुनिया में रेप्लिका रिलेशनशिप बनाने में सक्षम है और रोमांटिक रिलेशन बेहद आसानी से बना लेता है. रेप्लिका की सशुल्क सेवा में आपको रोमांटिक रिलेशनशिप भी मौजूद है. आपको बता दें कि अमेरिका की एक महिला ने हाल ही में AI चैटबोट से शादी की है. अमेरिका की रहने वाली रोसन्ना रामोस ने अपने बॉयफ्रेंड “एआई चैटबॉट” से शादी की है।

एआई चैटबॉट की कहानी हुई फेमस

रोसन्ना को पहली नजर में एआई चैटबॉट से प्यार हो गया. रोसन्ना का कहना है कि उनके वर्चुअल बॉयफ्रेंड से बेहद खुश हैं. उन्होंने एआई चैटबॉट का एक फोटो फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं और तुम्हें अपना पति मानकर मैं काफी खुश हूं, अब इंतजार नहीं कर सकती और मुझे हमसफर मिल गया है. रोसन्ना एआई चैटबॉट से बेहद खुश हैं। रोसन्ना का कहना है कि उन्हें इंडी म्यूजिक बेहद पसंद है और वह एक चिकित्सा हैं।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement