चंण्डीगढ़: लोकसभा चुनाव चल रहे हैं सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में लगी हैं इसी बीच पंजाब से बीजेपी के लिए बुरी खबर आई है. जहां पर बीजेपी के युवा नेता माने जाने वाले रॉबिन सांपला (Robin Sampla) बीजेपी को छोड़ते हुए आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. रॉबिन सांपला को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ में पार्टी की सदस्यता दिलाई. पंजाब में रॉबिन सांपला बीजेपी की अनुसूचित जाति शाखा के उपाध्यक्ष थे. रॉबिन सांपला युवाओं में काफी पकड़ रखने वाले नेता माने जाते हैं. भाजपा की सभाओं और रैलियों में उनका काफी रुतबा रहा है. लेकिन अब उन्होंने बीजेपी से अपना रिश्ता तोड़ लिया है.
रॉबिन सांपला (Robin Sampla) को पार्टी में शामिल करने के बाद आप पंजाब ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, जालंधर में सांपला के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद पार्टी का परिवार और मजबूत हो गया है. आज बीजेपी की अनुसूचित जाति शाखा के उपाध्यक्ष रॉबिन सांपला आप में शामिल हो गए हैं.
बीते दिनों से आप छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू के साथ रॉबिन सांपला (Robin Sampla) की अनबन चल रही थी, जिसकी वजह से वह बीजेपी से काफी नाराज दिखाई पड़ रहे थे. जिसके चलते सांपला ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली.
रॉबिन सांपला (Robin Sampla) पिछले दिनों आप से बीजेपी में जाने वाले पूर्व सांसद विजय सांपला के रिश्तेदार हैं. विजय सांपला को बीजेपी ने होशियारपुर से टिकट नहीं दिया है. जिसकी वजह से वह भी बीजेपी से नाराज हैं. विजय सांपला अपने लिए होशियारपुर से बीजेपी का टिकट चाह रहे थे, जबकि भाजपा ने इस लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश की पत्नी अनीता को अपना उम्मीदवार बनाया है. विजय सांपला ने टिकट न मिलने के बाद सोशल मीडिया बॉयो से ‘मोदी का परिवार’ हटा दिया था. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा था, “एक रास्ता बंद होता है तो भगवान और कई और रास्ते खोल देता है. भगवान ने मेरे लिए भी कोई रास्ता जरूर बनाया होगा.”
दलित नेता विजय सांपला को 2014 के लोकसभा चुनाव में होशियारपुर सीट से जीत मिली थी. 2014 में केन्द्र में बनी मोदी सरकार में उन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बनाया गया था. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सोम प्रकाश को टिकट दिया था. विजय सांपला 2021 से 2023 तक राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष भी रहे चुके हैं.
ये भी पढ़ें- CM Kejriwal: 15 अप्रैल को तिहाड़ में केजरीवाल से मिलेंगे भगवंत मान, जेल प्रशासन ने तय किया वक्त
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…